Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की धूम मची हुई है. अभी चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन चल रहा है. नामांकन में दाखिल किए जा रहे एफिडेविट में कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं, क्योंकि विधायकों की संपत्तियां पांच साल में करोड़ों में हो गई हैं. इस बीच राजस्थान में चर्चित चेहरे महाराणा प्रताप के वंशज उदयपुर निवासी विश्वराज सिंह मेवाड़ (Vishwaraj Singh Mewar) ने अपना नामांकन दाखिल किया. विश्वराज सिंह मेवाड़ ने विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. इनके एफिडेविट में कई जानकारी सामने आईं.


विश्वराज सिंह मेवाड़ ने शुक्रवार को नाथद्वारा सीट से अपना नामांकन भरा. कुछ ही दिन पहले वह बीजेपी में शामिल हुए थे और उनका यह पहला चुनाव है. नामांकन में उन्होंने अपना एफिडेविट जमा करवाया. इस एफिडेविट के अनुसार उनके पास ना जमीन है और ना घर. उनका एड्रेस उदयपुर स्थिति समोर बाग का है, जहां उनके पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ रहते हैं. विरासत के कॉलम में शून्य लिखा हुआ है. एफिडेविट में कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन, आवासीय भवन सभी में शून्य लिखा हुआ है. 

 

यह है चल संपत्तियों का ब्योरा  

विश्वराज सिंह मेवाड़ के अचल संपत्तियों के ब्यौरे में शून्य है, लेकिन चल संपत्ति की बात करें तो यह करीब एक करोड़ रुपए है. इसमें 50.72 लाख उनके पास, 22.90 हजार पत्नी महिमा कुमारी सिंह के पास, 24.98 लाख, 1.20 लाख और 56000 रुपये आश्रितों के पास है. इनके हाथ में 1 लाख और पत्नी के हाथ में 1.20 लाख रुपए हैं. इसमें सबसे सबसे ज्यादा चल संपत्ति ने जेवर है.

 

कांग्रेस के मंत्री करोड़पति

बता दें कि, मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभा सीटों की बात करे तो यहां 2 नवंबर से मुख्य प्रत्याशियों नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान दाखिल किए एफिडेविट को देखा गया वागड़ यानी बांसवाड़ा जिले से कांग्रेस सरकार के दो मंत्री करोड़पति हैं. यहीं नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो 5 साल ने उनकी संपतियां दो गुना हो गई है.