(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: 'क्या छुपाना चाहती है राजस्थान सरकार...?' सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने CBI जांच पर क्यों कही ये बात
Rajasthan Elections 2023: बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान सरकार क्या छिपाना चाहती है कि उसने सीबीआई को जांच की इजाजत नहीं दी? तो फिर राजस्थान सरकार को खुद जांच करानी चाहिए.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं. जिसकी तैयारी जोर-जोर पर चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी जनता को लुभाने में अपनी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यहां तक की एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप भी लग रहे है.
ऐसे में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान सरकार द्वरा सीबीआई जांच की इजाजत नहीं देने पर सवाल करते हुए आरोप भी लगाया है. उन्होंने राजस्थान में हुए कई घोटालों का नाम लेते हुए गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore says, "...What does the Rajasthan government want to hide that it has not given permission to the CBI for an inquiry? The Rajasthan government then should do the inquiry themselves...Many scams are happening in… pic.twitter.com/3q0il4ccuY
— ANI (@ANI) October 19, 2023
ज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कही ये बात
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान सरकार क्या छिपाना चाहती है कि उसने सीबीआई को जांच की इजाजत नहीं दी? तो फिर राजस्थान सरकार को खुद जांच करनी चाहिए. कई घोटाले राजस्थान में हो रहा है. चाहे पेपर माफिया हो या खनन माफिया..., सचिवालय से करोड़ों रुपये और सोना बरामद हुआ. ये पैसा किसका है?..., किसी को तो पूछताछ करनी ही पड़ेगी, कभी तो... आपको जांच एजेंसियों के सामने आना ही पड़ेगा. आप ये बहाना नहीं बना सकते कि चुनाव हो रहे हैं इसलिए जांच एजेंसियों को काम नहीं करना चाहिए. इसकी जांच राजस्थान की कांग्रेस सरकार खुद कर सकती थी. जब आपने जांच नहीं की तो केंद्र सरकार को ऐसा करने का अधिकार है.
विधानसभा चुनाव की स्थिति
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए 41 नाम की घोषणा कर चुकी है .तो वहीं कांग्रेस में अब तक कोई भी लिस्ट जारी नहीं की है. हालांकि मीडिया के मुताबिक कांग्रेस कभी भी अपनी कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर सकती है. दोनों ही पार्टी अपनी सरकार बनाने का पूरा दावा कर रही हैं. अब देखना यह होगा कि राजस्थान की जनता किसे पसंद करती है और किसकी सरकार बनवाती है.