Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं. जिसकी तैयारी जोर-जोर पर चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी जनता को लुभाने में अपनी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यहां तक की एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप भी लग रहे है.
ऐसे में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान सरकार द्वरा सीबीआई जांच की इजाजत नहीं देने पर सवाल करते हुए आरोप भी लगाया है. उन्होंने राजस्थान में हुए कई घोटालों का नाम लेते हुए गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है.
ज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कही ये बात
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान सरकार क्या छिपाना चाहती है कि उसने सीबीआई को जांच की इजाजत नहीं दी? तो फिर राजस्थान सरकार को खुद जांच करनी चाहिए. कई घोटाले राजस्थान में हो रहा है. चाहे पेपर माफिया हो या खनन माफिया..., सचिवालय से करोड़ों रुपये और सोना बरामद हुआ. ये पैसा किसका है?..., किसी को तो पूछताछ करनी ही पड़ेगी, कभी तो... आपको जांच एजेंसियों के सामने आना ही पड़ेगा. आप ये बहाना नहीं बना सकते कि चुनाव हो रहे हैं इसलिए जांच एजेंसियों को काम नहीं करना चाहिए. इसकी जांच राजस्थान की कांग्रेस सरकार खुद कर सकती थी. जब आपने जांच नहीं की तो केंद्र सरकार को ऐसा करने का अधिकार है.
विधानसभा चुनाव की स्थिति
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए 41 नाम की घोषणा कर चुकी है .तो वहीं कांग्रेस में अब तक कोई भी लिस्ट जारी नहीं की है. हालांकि मीडिया के मुताबिक कांग्रेस कभी भी अपनी कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर सकती है. दोनों ही पार्टी अपनी सरकार बनाने का पूरा दावा कर रही हैं. अब देखना यह होगा कि राजस्थान की जनता किसे पसंद करती है और किसकी सरकार बनवाती है.