Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 30 प्रमुख मुस्लिम सीटों पर छक्का लगाने का प्लान बनाया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पूरी गणित बैठाई जा रही है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले दिनों अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूरी प्लानिंग बनाई गई है. 


इसके लिए राजस्थान में अल्पसंख्यक मोर्चा काम पर जुट भी गया है. इस बार कोई कसर न छूटे इसके प्लानिंग पर तेजी से काम हो रहा है. भरतपुर, जयपुर, अलवर, जैसलमेर, झुंझुनू जिले की कई सीटें हैं, जहां पर मुस्लिम वोटर्स 50 हजार से एक लाख तक हैं. इन सभी सीटों पर सभी दलों की नजरें हैं. ऐसे में बीजेपी पहले से ही प्लानिंग में लगी है.


मार्च से शुरू होगा तेज काम
राजस्थान में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष एम सादिक खान का कहना है कि इस बार हम लोग पूरे प्रदेश में तेजी से काम कर रहे हैं, लेकिन उन सीटों पर हमारा फोकस और काम ज्यादा तेज है, जहां पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या ज्यादा हैं. इनका कहना है कि प्रदेश में कुल 52 हजार बूथ हैं. जिनमें से लगभग 12 हजार बूथ पर अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों ने अपना काम पूरा कर लिया है. मार्च से यहां पर और तेजी से काम किया जाएगा. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने मुस्लिमों को रिझाने के लिए बस घोषणाएं की हैं, लेकिन उसका उन्हें कोई लाभ नहीं मिला है. इसके बारे में हम वोटर्स को जागरूक करेंगे.


इन जिलों में हैं ये सीटें
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव हमीद खान मेवाती ने बताया कि हमारी लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है. बस अब उसपर काम शुरू करना है.  प्रदेश में कुल 28 से 30  सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं. जैसे जयपुर की आदर्श नगर, किशनपोल, हवामहल, भरतपुर जिले की कांमा और नगर, अलवर जिले की रामगढ़ और तिजारा, झुंझुनू सदर ये सीटें पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य हैं. ऐसे ही राजस्थान के लगभग 16 जिलों में करीब 30 ऐसी सीटें हैं. जयपुर, अजमेर, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अलवर, भरतपुर, नागौर जिलों में स्थित सीटों पर हर चुनाव में 15-17 के आस-पास मुस्लिम प्रत्याशी जीतते रहे हैं. इन जिलों में करीब 20 सीटों पर मुस्लिम वोटरों का समर्थन बहुत मायने रखता है. इस बार पूरी तैयारी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: सचिन पायलट का क्यों टूट रहा स​ब्र का बांध? पांच प्वाइंट में समझिए पूरा सियासी गेम