Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने में भले ही 8 महीने का समय बचा हो, लेकिन यहां बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस  (Congress Government) के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. यह मार्च से लेकर अप्रैल तक चलेगा. इसकी शुरुआत पूर्वी राजस्थान से की जा रही है. खुद  प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने इसकी कमान संभाल ली है, क्योंकि पिछली बार बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी राजस्थान में हुआ था.


पार्टी इसबार यहां कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी ने पूरी रणनीति के तहत कांग्रेस को घेरने का प्लान बनाया है. वहीं कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी इस समय पूरे प्रदेश में चल रहा है. ऐसे में बीजेपी की जन आक्रोश सभाएं भी शुरु हो गईं हैं.


इन मुद्दों को रखा केंद्र में
कांग्रेस सरकार के कुशासन में किसान कर्जमाफी, पेपर लीक, बिगड़ी कानून-व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध इत्यादि जनहित के मुद्दों को लेकर बीजेपी आज से जिला जन आक्रोश महाघेराव का आगाज कर रही है. यह प्रदेश के सभी 33 जिलों में 5 अप्रैल तक आयोजित होंगे. शर्मा ने कहा कि, जिला जन आक्रोश महाघेराव कार्यक्रमों में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिले के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों और युवाओं से की गई वादाखिलाफी के खिलाफ सभी 33 जिला मुख्यालयों पर विशाल सभाएं और जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा.


इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनियां आज  भरतपुर जिला मुख्यालय पर स्थित महाराजा सूरजमल स्टैच्यू के पास ट्रैफिक चौराहा पर विशाल जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे.


पूर्वी राजस्थान पर नजर
सतीश पूनियां गुरुवार को जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा भरतपुर के लिये निकल गए हैं. इस दौरान वह बस्सी, दौसा, सिंकदरा, पाटौली, महवा, खेड़ली मोड़, हलैना, लुधावई टोल इत्यादि विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. दोपहर एक बजे भरतपुर जिला मुख्यालय पर विशाल जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे.


बता दें कि विशाल जन आक्रोश सभा कार्यक्रमों के समन्वयक बीजेपी प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल हैं . यह पूर्वी राजस्थान  को साधने का बड़ा तरीका माना जा रहा है.


Rajasthan News: आकर्षक रौशनी और सजावट के बीच हुई शीतला माता की पूजा, व्रत के पीछे ये है मान्यता