Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने भरतपुर संभाग के डीग जिले की कुम्हेर-डीग विधानसभा सीट पर डॉ. शैलेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. डॉ. शैलेश सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. दिगंबर सिंह के बेटे हैं. डॉ. शैलेश सिंह का जन्म 20 जुलाई 1980 को हुआ. डॉ. शैलेश सिंह की माता का नाम स्व. आशा सिंह है. पत्नी का नाम डॉ. कीर्ति चौधरी है. डॉ. शैलेश सिंह ने MBBS किया है. वह एक व्यापारी हैं. डॉ. शैलेष सिंह का दौसा में इंजीनियरिंग कॉलेज और भरतपुर में नर्सिंग कॉलेज चलता है.
डॉ. शैलेश सिंह वर्ष 2008 से बीजेपी में शामिल हुए. डॉ. शैलेश सिंह वर्ष 2018 में बीजेपी से डीग - कुम्हेर विधानसभा से चुनाव लड़े थे और 8 हजार 218 वोटो से हार गए. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ.शैलेष सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे. डॉ. शैलेश सिंह हाल में जिला कबड्डी संघ, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हैं. वर्तमान राजस्थान कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. डॉ. शैलेश सिंह दिसंबर 2019 से जनवरी 2023 तक भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे है.
बीजेपी ने क्यों दिया टिकट
डॉ. शैलेश सिंह के पिता स्व. डॉ. दिगंबर सिंह भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते थे. डॉ. दिगंबर सिंह वर्ष 2003 विधायक रह चुके हैं. उसके बाद साल 2008 में दिगंबर सिंह ने मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को हराया था. इसके अलावा दिगंबर सिंह कैबिनेट मंत्री, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग साल 2004 से 2007 तक रह चुके हैं. 2010 से 2014 तक बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे.
वर्ष 2013 में बनी बीजेपी की वसुंधरा सरकार में डॉ. दिगंबर सिंह बीसूका उपाध्यक्ष भी रहे थे. डॉ. दिगंबर सिंह और बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का गहरा याराना था. डॉ. दिगंबर सिंह के देहांत के बाद भी बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का गहरा लगाव डॉ. शैलेश सिंह के साथ देखा गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election2023 : मेवाड़ राजघराने के विश्वराज और सीपी जोशी के बीच सीधा मुकाबला, जानें- यहां का जातिगत समीकरण