Rajasthan BJP Reshuffle: राजस्थान में चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी ने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी संगठन में 35 फीसदी चेहरे बदलने की तैयारी हो रही है. वहीं, नए चेहरों को मौका देने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली से अप्रूवल मिलने की दिशा में काम शुरू हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी का एलान फेजवार हो सकता है. 


मार्च में सीपी जोशी की प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद से ही प्रदेश संगठन में चेहरे बदलने की दिशा में चर्चा शुरू हो गई थी. इस पर अब मुहर लगाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, निचले स्तर पर अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रमोट करने का भी प्लान बनाया गया है. इन लोगों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी. 


प्रदेश संगठन में अहम पदों की डिटेल्स
जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के अलावा बीजेपी प्रदेश संगठन में 8 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 10 प्रदेश मंत्री, 1-1 कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री पद हैं. 7 प्रमुख मोर्चे हैं, जिनकी कार्यकारिणी होती है. करीब 16 प्रकोष्ठ, एक दर्जन विभाग हैं. मोर्चों और जिला कार्यकारिणी भी होती है. 


जातिगत समीकरण साधने की कोशिश
चुनाव के मद्देनजर जातिगत समीकरण साधते हुए नए चेहरों को लाने की कवायद शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी युवा मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी चेहरे को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही, सोशल इंजीनियरिंग के आधार पर बदलाव लाने की कोशिश चालू है. क्योंकि राजस्थान में चुनाव हैं. ऐसे में केंद्रीय संगठन में प्रदेश के नेताओं को महत्व मिल सकता है. सीपी जोशी को भी टीम घोषित करनी है. पार्टी के अंदर चर्चा ये भी है कि पहले सीपी जोशी की टीम घोषित होगी या नड्डी की. 


'संगठन में नहीं किए जाएंगे ज्यादा बदलाव'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी की मौजूदा टीन बेहतरीन काम कर रही है. वहीं, अब विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं, इसलिए ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे. हालांकि, थोड़े बहुत बदलाव होना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: जयपुर की इस सीट पर BJP लगा चुकी है जीत की हैट्रिक, 15 साल से लगातार हार रही कांग्रेस, जानिए समीकरण