एक्सप्लोरर
Rajasthan Election 2023: 'मुझे पत्थर मारो मैं झेलने को तैयार हूं', टिकट काटने के सवाल पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने ऐसा क्यों कहा?
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में मेवाड़ की हॉट सीट चित्तौड़गढ़ विधानसभा बनी हुई है. यहां टिकट कटने के बाद बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया.
![Rajasthan Election 2023: 'मुझे पत्थर मारो मैं झेलने को तैयार हूं', टिकट काटने के सवाल पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने ऐसा क्यों कहा? Rajasthan Assembly Election 2023 BJP State President CP Joshi say this on the question of cutting the ticket ann Rajasthan Election 2023: 'मुझे पत्थर मारो मैं झेलने को तैयार हूं', टिकट काटने के सवाल पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने ऐसा क्यों कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/b291d95539ea21844572aea45f6e69a71699531166194694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी)
Source : Vipin solanki
राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव में मेवाड़ की सबसे बड़ी हॉट सीट चित्तौड़गढ़ विधानसभा बनी हुई है. क्योंकि यहां टिकट कटने के बाद भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बातावत की और निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया. प्रत्याशी सूची जारी होने के बाद करी 10 से ज्यादा दिन से विरोध चला लेकिन प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का गढ़ होने के बाद भी वह नहीं पहुंचे. नामांकन वापसी के अंतिम दिन बचे होने पर कह चित्तौड़गढ़ आए और मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बागी हुए चंद्रभान सिंह आक्या को लेकर बयान दिया. जानिए क्या कहा सीपी जोशी ने.
नरपत सिंह राजवी को टिकट क्यों मिला बताया जोशी ने
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण का निर्णय शीर्ष नेतृत्व करता है. शीर्ष नेतृत्व ने दो बार विधायक रहे नरपत सिंह राजवी को यहां से उम्मीदवार बनाया है. नरपत सिंह राजवी उस परिवार से आते हैं जिस परिवार ने शुचिता और ईमानदारी से कार्य किया है. इस परिवार के स्व.भैरोंसिंह शेखावत ने राजस्थान की राजनीति को और भारतीय जनता पार्टी को स्थापित कर कमल खिलाने का कार्य किया है. काम के बदले अनाज योजना की अंत्योदय योजना के प्रणेता और प्रदेश को परिवार मानकर सेवा करने वाले शेखावत के परिवार से जुड़े नरपत सिंह राजवी ने भी इस काम को आगे बढ़ाया है. रही बात टिकट की तो ये निर्णय भाजपा का शीर्ष और श्रेष्ठ नेतृत्व ही करता है.
विरोध और बागी पर बोले जोशी
चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटने के सवाल पर कहा कि आप मुझे प्रदेशाध्यक्ष के नाते जो कुछ कहें मैं सुनने को तैयार हूं. मुझे पत्थर मारें वो झेलने को तैयार हूं, पर मेरी पार्टी, मेरे घर, मेरे परिवार और समाज को गाली ना दें. ये चित्तौड़गढ़ की जनता ही है कि पार्टी के आदेश पर जनता ने मुझे दो बार सांसद बनाया और प्रदेश अध्यक्ष बना हूं. टिकट वितरण पारदर्शिता की बात कहते हुए जोशी ने चुनौती देते हुए कहा कि किसी माई के लाल और किसी पार्टी में हिम्मत हो तो सामने आकर बताए. सीपी जोशी अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार है. जोशी ने कहा कि मैं सब कुछ भूलने को तैयार हूं पर किसके आगे भूलूं ये भी देखने वाली बात है. कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस 7 गारंटी लेकर आई है लेकिन जिनकी गारंटी खत्म हो गई है उनकी गारंटी नहीं चलेगी. अब गारंटी तो सिर्फ मोदी जी की ही चलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)