Rajasthan Election 2023: हरियाणा में BJP की सहयोगी JJP राजस्थान की 30 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, बनाई गई रणनीति
Rajasthan Assembly Election 2023: 20 अक्टूबर को जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला भरतपुर आएंगे. बीजेपी से अगर गठबंधन होता है तो जजपा ने 30 सीटों की मांग रखी है. गठबंधन न होने पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा में घमासान जारी है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी कुछ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है अभी कांग्रेस पार्टी ने एक भी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन के साथ 30 सीट की मांग कर रही है. 20 अक्टूबर को जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला भरतपुर आएंगे और रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे. जेजेपी पार्टी ने ऐलान किया है कि राजस्थान में भाजपा के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जा रही है अगर बीजेपी से साथ गठबंधन होता है तो ठीक और गठबंधन नहीं होगा होता है तो भी पार्टी अकेले ही भरतपुर विधानसभा से हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
अकेले भी चुनाव लड़ सकती है जेजेपी
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रचार सचिव भरतपुर निवासी डॉ. मोहन सिंह ने बताया है कि वर्ष 2003 में भी हमारी पार्टी इनेलो से विधायक भरतपुर विधानसभा सीट से रह चुका है. भरतपुर विधानसभा से हमारी पार्टी जननायक जनता पार्टी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी. हमारे राष्ट्रीय नेता द्वारा कोशिश की जा रही है कि बीजेपी के साथ गठबंधन हो जाए अगर गठबंधन हो जाता है तो ठीक अगर बीजेपी से गठबंधन नहीं होता है तो जेजेपी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और भाजपा की गठबंधन की सरकार चल रही है ऐसे ही राजस्थान में भी चलाएगी. 20 अक्टूबर को दुष्यंत चौटाला भरतपुर आ रहे हैं दुष्यंत चौटाला रोड शॉ करेंगे जिनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा और रैली निकालकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी की जा चुकी है.
भरतपुर विधानसभा पर मुख्य फोकस
प्रदेश प्रचार सचिव डॉ. मोहन सिंह ने कहा की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है और खासकर भरतपुर में कानून व्यवस्था खराब रही है लेकिन हमारी पार्टी जब सरकार में आएगी तो जनता को इन सभी से मुक्ति दिलाएगी. जननायक जनता पार्टी का मुख्य फोकस भरतपुर विधानसभा पर रहेगा. क्योंकि हमारी पार्टी प्रचार की शुरुआत भरतपुर से कर रही है. पार्टी ने भरतपुर विधानसभा पर मुख्य फोकस रखा है. भरतपुर विधानसभा सीट जो जाट बाहुल्य सीट है इसलिए जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी इस सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.