Rajasthan Election 2023: मीणा वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी में BJP! 12 फरवरी को राजस्थान आएंगे PM मोदी
PM Modi Rajasthan Visit: पिछले 3 महीनों में PM मोदी का ये चौथा राजस्थान दौरा होगा. इससे पहले राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर के मानगढ़ धाम पहुंचकर PM ने आदिवासी समाज के बीच पहुंचे थे.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही बीजेपी ने वोटों के लिए सोशल इंजीनियरिंग का काम तेज कर दिया है. विधानसभा चुनाव सिर्फ पीएम मोदी के चेहरे और कमल निशान पर लड़ने का फैसला कर चुकी बीजेपी जातिगत समीकरण साधने के लिए पीएम मोदी का भरपूर इस्तेमाल भी कर रही है. उसी सिलसिले में पीएम मोदी अब 12 फ़रवरी को मीणा बाहुल्य इलाक़े पूर्वी राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं.
पीएम मोदी 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लोकार्पण के लिए आ रहे हैं. पीएम का ये दौरा वैसे तो सरकारी दौरा है, लेकिन बीजेपी इसका पूरा राजनीतिक फायदा लेने की तैयारी में है. पीएम मोदी जिस इलाके में आ रहे हैं, वो मीणा बाहुल्य है. राजस्थान में मीणा जाति को मार्शल कौम माना जाता है और इसके राजनीतिक दबदबे को सीधे तौर पर इस बात से समझा जा सकता है कि राज्य की कुल पच्चीस लोक सभा सीटों में से करीब 10 सीटों पर मीणा वोट निर्णायक साबित होते हैं.
किरोड़ी लाल मीणा दे रहे न्योता
राजस्थान के कद्दावर मीणा नेता और बीजेपी के राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा खुद जिले-जिले घूमकर अपने समाज के लोगों को पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दे रहे हैं.
3 महीने में पीएम मोदी का चौथा दौरा
पीएम मोदी के इस सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले को सीधे इसी बात से समझा जा सकता है कि पिछले तीन महीनों में पीएम मोदी का ये चौथा राजस्थान दौरा होगा. इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर के मानगढ़ धाम पहुंचकर आदिवासी समाज और उसके बाद भीलवाड़ा के आसीन्द में गुर्जर समाज के बीच जाकर उनके धार्मिक आयोजन से जुड़कर बड़ा संदेश दिया था.
लेकिन, कांग्रेस को पीएम मोदी के दौरे से कोई राजनीतिक फ़ायदा होता नहीं दिख रहा. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का दावा है कि उनकी सरकार अपनी लोक कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता में वापसी करेगी.
पीएम के दौरे को लेकर जनता में उत्साह
कांग्रेस भले ही अपनी सरकार की वापसी का दावा करे, लेकिन सच्चाई यही है कि पीएम मोदी के पूर्वी राजस्थान के दौरे से मीणा वोट बैंक का बीजेपी की तरफ़ रुझान होगा. राज्य के दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, जालोर, सिरोही समेत कई ज़िलों में मीणा वोट प्रभावी है. खुद मीणा समाज के लोग पीएम के दौसा दौरे को लेकर खासे उत्साही हैं.
रिपोर्ट- मनीष शर्मा
यह भी पढ़ें: Ramdev Statement on Namaz: सीएम गहलोत के लिए मुसीबत बने बाबा रामदेव के विवादित बोल, ओवैसी की पार्टी ने दी यह चेतावनी