Amit Shah Bharatpur Visit: राजस्थान विधानसभा के 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का भरतपुर संभाग में लगभग सूपड़ा साफ हो गया था. भरतपुर संभाग की 19 विधानसभा सीट में से मात्र एक सीट पर ही बीजेपी को जीत मिली थी. 2018 में मिली हार से सबक लेते हुए और 2023 के चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अभी से संभाग में सेंध लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.


भारतीय जनता पार्टी की आक्रोश रथ यात्रा (Jan Akrosh Yatra) के बाद नए मतदाता को बीजेपी से जोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया गया है. वहीं, 9 फरवरी को अमित शाह (Amit Shah) की संभावित यात्रा को देखते हुए भरतपुर में बीजेपी के नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष ऋषि बंसल और जिला प्रमुख जगत सिंह ने जिले के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर तैयारियां शुरू कर दी हैं. 


जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लाने की तैयारी
जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ अमित शाह की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. बीजेपी जिलाध्यक्ष और जिला प्रमुख ने भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम का निरिक्षण कर अमित शाह की जनसभा के लिए इसे फाइनल किया है और प्रदेश नेतृत्व को जानकारी भेजी है. अमित शाह की जनसभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखते हुए बीजेपी पदाधिकारियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के पदाधिकारी भरतपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मीटिंग करके जनसभा में अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे रहे हैं.


क्या कहना है बीजेपी जिलाध्यक्ष का
बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया है कि बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से निर्देश दिए गए हैं कि अमित शाह की संभावित यात्रा को देखते हुए भरतपुर में जनसभा के लिए जनसभा स्थल का चयन कर अवगत कराए. साथ ही 9 फरवरी को अमित शाह की संभावित यात्रा की तैयारी शुरू कर दें. जिला प्रमुख जगत सिंह और अन्य बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम का निरीक्षण किया है. वहीं अगर अमित शाह भरतपुर आते हैं तो उनकी जनसभा लोहागढ़ स्टेडियम में कराई जाएगी.  


Rajasthan Politics: पीएम नरेंद्र मोदी की सभा पर कांग्रेस के मंत्रियों ने कसा तंज, कहा- गुर्जर समाज की उम्मीदों पर फिरा पानी