Rajasthan Murder: राजस्थान विधानसभा में अब केवल दो दिन बचे हैं. चुनाव से ठीक दो दिन पहले उदयपुर में एक युवक की क्रूर तरीके से हत्या कर दी गई है. युवक के हाथ की अंगुली काट दी गई है और शरीर पर भी धारदार हथियार के कई निशान हैं. शव खून से सना हुआ था. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या ने लोगों की भिड़ जमा हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हालांकि अब तक हत्या का कारण और हत्या के पीछे कौन है यह सामने नहीं आया है.
यह घटना उदयपुर जिले के भिंडर थाना क्षेत्र में हुई है. युवक का शव खेडिया गांव के उदयपुर कानोड़ मार्ग पर सड़क किनारे एक छोटी खाई में पड़ा मिला. लोगों ने जब शव देखा तो सभी चौक गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और फिर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. शव का ऊपरी हिस्सा पूरा खून से सना हुआ था. उसके गले पर कट लगा हुआ था. साथ ही एक हाथ की अंगुली कटी हुई थी. हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्से पर भी धारदार हथियार के निशान थे. प्राथमिक रूप से सामने आया कि जिस धारदार हथियार का उपयोग किया वह तलवार हो सकती है. युवक की पहचान 24 साल का भिंडर थाना क्षेत्र के दादिया खेड़ा निवासी ललित सिंह के रूप में हुई.
धारदार हथियार से की गई हत्या
भिंडर थाना अधिकारी इंस्पेक्टर पुनाराम ने एबीपी को बताया कि लोगों की सूचना मिली थी कि उदयपुर कानोड रोड पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल को भी सूचना दी. प्राथमिक रूप से यह सामने आया कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. पिता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को मोर्चरी में रखा गया है. दरअसल बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश में पुलिस काफी सख्त है. पुलिस चुनाव को लेकर हाई अलर्ट पर है. इस बीच राजस्थान में एक युवक की हत्या कर दी है.
चुनाव के दो दिन पहले राजस्थान के उदयपुर में अपराधियों ने एक हत्या को अंजाम दिया है. प्रदेश के उदयपुर में एक युवक की क्रूर तरीके से अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया है. शव खून से सना था. शव को देख वहां काफी भिड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस को कॉल किया गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान 24 साल के ललित सिंह के रूप में हुई है. जिसके बाद मृतक के पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के बागी विधायक ने दिखाई ताकत, रोड शो में शामिल हुए कई फिल्मी सितारे