Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा का काउंटडाउन शुरू हो गया है. वहीं इस चुनाव में बसपा ने प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है, मगर 60 सीटों पर ज्यादा फोकस है. उन सीटों पर ज्यादा फोकस है जो ग्रामीण क्षेत्र की हैं. क्योंकि, पिछले दिनों 'बसपा चली गांव की ओर' अभियान चलाया गया है. ये अभियान करौली, भरतपुर, नागौर, झुंझुनू और धौलपुर में चलाया गया.
जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य राम जी गौतम ने कहा कि पार्टी इस बार चुनाव में किंग मेकर की भूमिका में आना चाहती है. इसलिए पूरी तैयारी की जा रही है. वहीं एक सवाल के जवाब में गौतम ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के साथ विधानसभा में जो धक्का-मुक्की हुई है वो जनता से किये गए धोखे का नतीजा है. बसपा के टिकट पर जीतने के बाद कांग्रेस में चले जाने वाले इस तरह के नेताओं के साथ ऐसा ही होता है. इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि पार्टी 16 अगस्त को धौलपुर से 'बहुजन राज अधिकार यात्रा' निकालेगी. जो 29 अगस्त को जयपुर में समाप्त होगी.
यात्रा का ये है पूरा प्लान
भगवान सिंह बाबा ने बताया कि 16 अगस्त से 'बहुजन राज अधिकार यात्रा' धौलपुर से निकलेगी और 29 को जयपुर पहुंच जाएगी. यात्रा के पहले चरण में कुल 20 जिले आएंगे. धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, अजमेर, जोधपुर शहर से ये यात्रा निकलेगी. इसमें कुल 140 सीटें कवर होंगी. इस यात्रा में कुल 200 जनसभा और नुक्कड़ सभाएं होंगी. यात्रा में पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, रामजी गौतम, सुरेश आर्य सभाओं को सम्बोधित करेंगे. दूसरे चरण में यात्रा सितम्बर में शुरू होगी.
इन्होंने किया ज्वाइन
भरतपुर जिले की डीग कुम्हेर विधानसभा सीट से हरिओम शर्मा, सरपंच गजाधर शर्मा, करौली जिले से रविंद्र मीणा, अलवर जिले की मुंडावर विधान सभा से गिरराज यादव और मलखान सिंह मीणा, जयपुर शहर की सिविल लाइंस सीट से मोहम्मद शफीक खान को ज्वाइन कराया गया है.
ये भी पढ़ें