Rajasthan BSP Candidate 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में महज दो महीने से भी कम समय रह गया है. चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रदेश की सभी दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ही 9 अक्टूबर को ही तेलंगाना और राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, उन्होंने राजस्थान सहित अन्य राज्यों में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद जताई थी. वहीं राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ कर दिया है. उन्होंने मंगलवार (17 अक्टूबर) को कहा, ''इसको लेकर केंद्रीय कोआर्डिनेटर राम जी गौतम से चर्चा की जा रही है.''
जीत को लेकर बसपा का ये है प्लान
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची को लेकर राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा, ''प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया जा चुका है. जिसमें नगर सीट, करौली और नदवई जैसी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया जा चुका है.'' उन्होंने कहा कि ''बहुजन समाज पार्टी एक विशेष लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. बीएसपी के इतने विधायक जीत कर आएं कि प्रदेश में किसी दल को स्पष्ट बहुमत न मिले और फिर सत्ता की चाभी बीएसपी के हाथ में रहे, जिससे हमें प्रदेश में सरकार बनाने का मौका मिले."
'60 सीटों को किया गया चिन्हित'
भगवान सिंह बाबा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने मंत्री पद और पैसे का लालच देकर दो-दो बार हमारे विधायकों को तोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा, ''अबकी बार एक विशेष रणनीति के तहत प्रदेश के 20 जिलों में 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' संकल्प यात्रा निकाली गई. इस दौरान 140 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया.'' बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार हम लोगों ने 60 सीटों को चिन्हित किया है, इन 60 सीटों पर लगातार मेहनत किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार हमें उम्मीद है कि हम इतनी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे, जिससे किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिले और प्रदेश में हमें सरकार बनाने का मौका मिले.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे का जिक्र करते हुए CM गहलोत का केंद्र पर निशाना, कहा- 'राजस्थान की जनता से...'