Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. स्थानीय नेताओं सहित अन्य नेता विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर लगातार दावेदारी कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों और उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए डीसीएम में भारत जोड़ो नंबर 1 राजस्थान समागम आयोजित किया गया. इस कार्यकम में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास केंद्र सरकार पर जमकर बरसे, जबकि प्रदेश में अपनी सरकार की योजनाओं के दम पर राजस्थान में रिपीट सरकार बनाने का दावा किया.
कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने कहा ''गुजरात मॉडल के नाम से बीजेपी नेता झूठ बोल रहे हैं, उन्हें राजस्थान मॉडल की बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी एक पैगाम लेकर चले थे. साढ़े चार हजार किलोमीटर में लाखों लोगों ने उनके साथ सफर किया. पिछले साढे 9 सालों में इतने बड़े लेवल पर बेरोजगारी, महंगाई, नफरत और हिंसा किस लेवल तक बढ़ गया यह सभी को पता है. मणिपुर में क्या हालत हैं? कम्युनिटी का जो झगड़ा हुआ उसे खत्म करना चाहिए था, लेकिन यह नहीं कर सके. जहां इनकी सत्ता है वहां अराजकता का माहौल है.''
'अडानी-अंबानी को छोड़ नहीं की किसी की मदद'
बीवी श्रीनिवास ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया. उन्होंने अडानी-अंबानी को छोड़कर किसी की मदद नहीं की. उज्जैन में मूर्ति के नाम पर घोटाला किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस समय आजादी के लिए लड़ रही थी, उस समय ये आरएसएस वाले लड़ाने का काम कर रहे थे. श्रीनिवास ने कहा कि महिलाओं के लिए 33 फीसदी बिल लेकर आए हैं, उस बिल को 27 में लागू करंगे. वह लगातार इसी तरह की जुमलेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बोलते हैं, करते नहीं हैं. इस मौके पर 1500 महिलाओं का सम्मानित किया गया, इसके अलावा 500 सीनियर कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया.
'कांग्रेस की होगी रिपीट सरकार'
कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है. उन्होने सम्मेलन में पहुंचे कार्यकर्ताओ और महिलाओं से आह्वान किया कि आमजन के बीच जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें. उन्होंने कहा इस बार इतिहास रचा जाएगा, लाडपुरा में कांग्रेस का विधायक होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी.
'लोकतंत्र और संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां'
युवा कांग्रेस की संभाग प्रभारी पूजा भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकारी योजनाओं के दम पर हम सरकार रिपीट कर रहे हैं. आजादी के 75 साल बाद किसी भी नेता ने इतनी बड़ी यात्रा नहीं की है, जैसी राहुल गांधी ने की.
साढ़े नौ सालों से लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का धर्म है संविधान की रक्षा करना. हिंदुस्तान का कण-कण में राम हैं और हर महिला दुर्गा है. 2013 में बीजेपी की सरकार आई थी, कोटा उत्तर और लाडपुरा में बीजेपी के विधायक थे, लेकिन क्या किया? पूजा भार्गव ने कहा कि आज लाडपुरा में कांग्रेस शासन में 700 करोड़ के काम विकास कार्य किये गये.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: कोटा में 45 किन्नर पहली बार करेंगे मतदान, बोले- '50 साल से मतदान देख रहे हैं लेकिन...'