Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मुख्य दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता में वापसी को लेकर बड़ा दावा किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि वे किस आधार पर सरकार रिपीट होने की बात कर रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "आने वाले चुनाव में जनता इन्हें (बीजेपी) को जरूर जवाब देगी और राजस्थान में इस साल हमारी सरकार की बनेगी. कोरोना में हमने जबरदस्त काम किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली मुंबई और अहमदाबाद न जाने ऑक्सीजन की कमी से मर गए. लेकिन राजस्थान में हमने कोरोनाकाल में बेहतरीन प्रबंधन किया. प्रदेश में हमने गुड गवर्नेंस दी है. महंगाई से जनता को राहत दी फिर हमारी सरकार प्रदेश में क्यों नहीं बनेगी."
महिलाओं को सरकार देगी फ्री स्मार्टफोन
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार हर वर्ग को लुभाने का प्रयास कर रही है. इसी बीच 10 अगस्त से प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन और डाटा सिम वितरित किये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट कनेक्टिविटी युक्त स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी.
इन्हें मिलेगा लाभ
योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्रओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रओें, विधवा अथवा एकल नारी पेंशन प्राप्त महिला, मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की 40 लाख महिला मुखियाओं को लाभान्वित किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा लाभाथ के ई-वलेट में 6,125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किये जायेंगे. प्रति वर्ष 900 रुपये भी हस्तांतरित किये जायेंगे. इसके लिए सरकार सारी तैयारी कर रही है. 9 अगस्त को राहुल गाँधी राजस्थान में रहेंगे. उनके दौरे के बाद यह वितरण किया जायेगा.
ये भी पढ़ें