Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट चुकी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दो दिन के दौरे पर जोधपुर (Jodhpur) की सरदारपुरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में मंगलवार आधी रात तक जनसम्पर्क किया. वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर से झुंझुनू (Jhunjhunu) के लिए रवाना हुए. सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा कई मायनों में खास रहा. सीएम का जोधपुर दौरा चर्चा का विषय भी बना.
जोधपुर दौरे के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने 2020 में सरकार घिराने के षड्यंत्र को एक बार फिर याद किया. वहीं सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक सूर्यकांत व्यास की चिंता और सीएम गहलोत की उनसे मुलाकात भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही. सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि थोड़ा ठहरिए आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) झुंझुनू आ रही हैं.
सीएम गहलोत बीजेपी विधायक से मिले
सीएम अशोक गहलोत ने कहा "मैं उनका वेलकम करने के लिए जा रहा हूं महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं होने वाली हैं. वहां पर कई फैसले होंगे. आप लोग थोड़ा इंतजार कीजिए. हमारी सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चलती है." सीएम गहलोत ने कहा कि मैं भी मंगलवार रात बड़ी का सलाम, नया तालाब और कई क्षेत्रों में गया. सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास से मेरा मिलना वाजिब था. वह हमारी राजनीति की सम्मानित महिला हैं. उन्होंने इतना लंबा कार्यकाल राजनीति में बिताया है. मैं विधायक सूर्यकांता व्यास को सम्मान देने के लिए उनके घर गया था.
सीएम गहलोत ने क्या कहा
सीएम गहलोत ने कहा कि आज किसी कारण से उनको टिकट नहीं मिला. विधायक सूर्यकांता व्यास ने मुझसे कहा कि आपके कामों की मैंने पहले भी तारीफ की थी. अब भी तारीफ करती हूं. हमारा काम देश के लिए और प्रदेश के लिए है. वहीं सूरसागर से विधायक सूर्यकांता व्यास ने भी सीएम अशोक गहलोत की मुलाकात के बारे में कहा था कि यह एक सौहार्दपूर्ण शिष्टाचार मुलाकात थी.
उन्होंने कहा था कि मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हूं और रहूंगी. मुझे कांग्रेस पार्टी या सीएम अशोक गहलोत जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस या मेहरानगढ़ का किला भी दे दें तो भी मैं पार्टी को छोड़ने वाली नहीं हूं.