Rajasthan Election 2023: सीएम अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे जोधपुर, जानें- पूरा शेड्यूल
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकट बंटवारे के लिए सीएम अशोक गहलोत इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार को वह जोधपुर लौटकर कई जगह जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. कांग्रेस पार्टी की 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हुई है, उसमें जोधपुर की 4 विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. लिस्ट में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रत्याशी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार सुबह 10:00 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी के द्वारा स्वागत किया जाएगा. टिकट की घोषणा होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर पहुंच रहे हैं, इसको लेकर पार्टी के लोग तैयारी में जुट गए हैं.
ये है सीएम अशोक गहलोत का शेड्यूल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार (23 अक्टूबर) की सुबह 10:00 बजे जोधपुर पहुंचेंगे यह रहेगा कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से 1:30 बजे तक जनसंपर्क करेंगे. 1:30 बजे से 4:00 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है, शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक फिर मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र में जनसंपर्क में निकलेंगे, रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे. मंगलवार (24 अक्टूबर) की सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक मुख्यमंत्री फिर से जनसंपर्क में निकलेंगे, 1:00 बजे से 2:00 बजे तक माली सेवा संस्था में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, शाम 5:00 बजे दशहरा महोत्सव में भाग लेने के लिए रावण का चबूतरा मैदान पहुंचेंगे, जहां पर रावण का दहन किया जाएगा. मंगलवार रात्रि विश्राम भी जोधपुर में ही रहेगा.
सरदारपुर से अशोक गहलोत मिला टिकट
जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों में से चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सरदारपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बनाया गया है, हालांकि अभी सरदारपुरा विधानसभा सीट से विपक्ष की ओर से किसी भी उम्मीदवार के नाम पर मोहर नहीं लगी है. हालांकि चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सरदारपुरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को मैदान में उतर सकती है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 100 फीसदी हो मतदान, इसलिए कहीं कठपुतली तो कहीं नुक्कड़ नाटक से वोटर्स को कर रहे जागरूक