Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ही चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. नेताओं के अलग-अलग सियासी सुर सामने आने लगे हैं. इस बीच राजस्थान सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह काफी सुर्खियों में हैं. अनिरुद्ध सिंह की पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बीजेपी से नजदीकियां देखी जा रही हैं.
की थी पीएम मोदी की तारीफ
दरअसल, पिछले दिनों अनिरुद्ध ने ट्विटर पर तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. वहीं आज उन्होंने राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी के ट्वीट की री-ट्वीट किया. इसके अलावा अनिरुद्ध ने बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय के भी राजीव गांधी की पेंटिंग को लेकर किए गए ट्वीट को री-ट्वीट किया.
कांग्रेस पर निशाना
3 मार्च को अनिरुद्ध ने पीएम मोदी का ग्राफिक शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मैंने पूर्वोत्तर में यात्रा की है और देखा है कि कैसे उनकी अर्थव्यवस्थाओं का पहले अंग्रेजों ने, फिर कोलोनियल इटालियंस ने गांधी परिवार के माध्यम से शोषण किया. अंत में वे सुरक्षित और प्रगति महसूस कर रहे हैं. जय श्री राम!' यह ट्वीट 3 मार्च का है.
राहुल गांधी को बताया था 'झक्की'
यही नहीं अनिरुद्ध ने पिछले दिनों पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झक्की कहकर सियासी हलचलें तेज कर दी थीं. तब से ही इन कयासों को हवा लगी है कि विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक ये सिर्फ कयास ही हैं. उनकी तरफ से उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें