Rajasthan Election 2023: लंबे अरसे बाद पायलट के पोस्टर में सीएम गहलोत की फोटो, जानें- क्या हैं इसके सियासी संकेत
Rajasthan Elections 2023: सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी तकरार देखने को मिली.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म है. इस बीच प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक अहम तस्वीर सामने आई. दरअसल, एक लंबे अरसे के बाद सचिन पायलट के किसी पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर देखने को मिली. इस तस्वीर के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं राजनीतिज्ञ के इसे कांग्रेस के लिए शुभ संकेत बता रहे हैं.
दरअसल, सचिन पायलट ने ट्वीट किया, "हमारे कार्यकर्ता, हमारी ताकत. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में 22 अगस्त को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लूंगा. यह सम्मेलन हमारे निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है. जय कांग्रेस." इस फोटो के बाद प्रदेश की सियासत हलचल तेज हो गई है.
खत्म हुई सियासी तकरार!
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी तकरार देखने को मिली. वहीं सचिन पायलट के आयोजनों के पोस्टरों में से सीएम अशोक गहलोत की तस्वीर देखने को नहीं मिलती थी. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सियासी तकरार खत्म सी हो गई है और इसका सबूत पायलट के टोंक में कार्यकर्ता सम्मेलन के पोस्टर में देखने को मिला.
'CWC में मिली जगह'
वहीं सचिन पायलट को सचिन पायलट को सीडब्ल्यूसी में मौका दिया गया है. वहीं ये मौका दिया जाना कई संकेत दे रहा है. जानकारों के मुताबिक राजस्थान में पायलट की जो नाराजगी रही है उसे इसके जरिए कम करने का प्रयास किया गया है. विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर ये बदलाव मायने रख रहे हैं. हालांकि इस टीम से राजस्थान के कई चेहरे नदारद हैं. रघु शर्मा, रघुवीर मीणा, अशोक गहलोत समेत तमाम चेहरे बाहर रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: चंद्रशेखर आजाद ने सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना, कांग्रेस सरकार पर लगाए ये आरोप