Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में नेताओं के जुबानी हमले और भी तेज होते जा रहे हैं. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने या फिर हमला बोलने में नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत ने बीजेपी की पहली लिस्ट पर सांसदों को टिकट देने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं उन्होंने बीजेपी के 25 सांसदों को जमकर घेरा. साथ ही सीएम गहलोत ने एक बार फिर ईआरसीपी के मुद्दे को भी उठाया.
'मैं इनकी हार मानता हूं'
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के चूरू जिले में थे. वहीं अपने भाषण के दौरान सीएम ने कहा, "बीजेपी ने सांसदों को टिकट दे दिया है. मैं तो ये इनकी बहुत बड़ी हार मानता हूं. इतने सांसदों को टिकट देना बताता है कि आप हार मान चुके हो और सांसदों को चुनावी मैदान में उतार रहे हो."
'सांसदों ने कुछ नहीं किया'
सीएम गहलोत ने आगे कहा, "इन 25 सांसदों ने बीते पांच सालों में क्या किया. ये लोकसभा में चुनाव हार जाते इसलिए इन्हें विधानसभा का टिकट दे दिया. आपने दिल्ली में किसी भी योजना के बारे में राजस्थान की पैरवी की. ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित तक नहीं करवा पाए."
सात सांसदों को दिया टिकट
बता दें कि बीजेपी ने 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने सात सांसदों को भी टिकट दिया है. बीजेपी ने सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से, बाबा बालकनाथ को तिजारा से, सांचौर से देवजी पटेल, नरेंद्र कुमार को मंडावा से, भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से वहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें