Rajasthan Congress Guarantees: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने काफी समय पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. राज्य की जनता को साधने के लिए कांग्रेस लगातार गारंटियों की लिस्ट जारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार (27 अक्टूबर को) 5 और गारंटियों का एलान करेंगे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सभी कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे.
हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल सका कि इन गारंटियों में आमजन के लिए क्या लाभ छुपा है. दोपहर 12.30 बजे पीसीसी वॉर रूम में सीएम गहलोत इन गारंटियों का एलान करेंगे.
महिलाओं को 10 हजार रुपये देने का वादा
गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी की दो गारंटियों की घोषणा की थी. इनमें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने और गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत परिवार की महिला मुखिया को साल में 10 हजार रुपये देने का एलान किया गया था.
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा था निशाना
बेटे समेत अन्य कांग्रेस नेताओं पर ईडी के एक्शन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीते दिन कहा था, 'राजस्थान की महिलाओं को 2 गारंटियां दीं तो ED को भेज दिया गया. अभी 5 गारंटियां और गारंटियां देंगे, तब ED वालों की संख्या कम ना पड़ जाए.'