Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में इस बार बीजेपी जहां रिवाज बनाये रखने के लिए प्रचार कर रही है तो वहीं कांग्रेस राज बनाये रखने पर जोर दे रही है. ऐसे में वो नेता भी रिवाज बनाए रखने की कोशिश में है जिन्हें पिछले चुनाव में बड़ी जीत मिली थी. जिनके लिए जिस नेता ने प्रचार किया है उसी को अपने यहां पर फिर मैदान में उतार दिया गया है. आमेर विधान सभा सीट पर इस बार फिर सतीश पूनिया के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं. कल सीएम योगी (Yogi Adityanath) उनके लिए वोट मांगेंगे. वर्ष 2018 में भी सीएम योगी ने आमेर में सतीश पूनिया (Satish Poonia) के लिए प्रचार किया था. सतीश पूनिया के नामांकन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आये थे और अब सीएम योगी आ रहे है.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के समर्थन में बीजेपी की विजय संकल्प सभा को आमेर विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुरा (दिल्ली हाइवे) में 20 नवंबर को सुबह 11:00 बजे संबोधित करेंगे. जिसमें मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और आमेर विकास मॉडल को नई ऊंचाइयां देने के लक्ष्य के साथ डॉ. सतीश पूनिया सघन जनसंपर्क कर अपने आमेर विधानसभा के हर गांव-हर ढाणी पहुंच रहे हैं. मोदी सरकार की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर यूथ कांग्रेस के महासचिव मुकेश शर्मा डॉ. सतीश पूनिया और आमेर की जनता के नेतृत्व में चौंप में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में बीजेपी में शामिल हो गये थे. उन्होंने आमेर में बीजेपी को प्रचंड और ऐतिहासिक विजय के साथ जिताने का संकल्प लिया है.
ठंड में पूनिया बहा रहे पसीना
इन दिनों जहां ठंड का मौसम है, वही सतीश पूनिया पसीना बहा रहे हैं. प्रतिदिन 17-18 घंटे फिल्ड में डटे हैं. इस दौरान जनता के कई रंग दिख रहे हैं. फल, गुड़ और दूध से पूनिया को तौला जा रहा है. डॉ. पूनिया ने संबोधित करते हुअ कहा कि, मन, वचन और कर्म से सेवा करके और सेवा का पराक्रम करके मेरे आमेर के हर गांव-ढाणी और आमेर शहर को विकसित और शिक्षित बनाऊंगा. उन्होंने कहा कि, सभी 36 कौम के मिल रहे समर्थन और आशीर्वाद से आमेर में निश्चित रूप से बीजेपी की जीत होगी और राजस्थान में बीजेपी की सरकार आयेगी, वह सरकार मेरे अकेले की नहीं होगी, वह सरकार किसानों, नौजवानों और माता-बहनों की होगी, इस सरकार में आमेर की दमदार भागीदारी होगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: '2 लाख महिलाओं से दुर्व्यवहार, गहलोत साहब कह रहे हैं कि झूठी प्राथमिकी', राजनाथ सिंह का तंज