Rajasthan Assembly Election 2023: भरतपुर सर्किट हाउस में मंत्रियों ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कल होनेवाले सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg) ने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पहली बार आ रहे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का गर्मजोशी के साथ स्वागत करने की हिदायत दी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता अलोकतांत्रिक तरीके से रद्द की गई है. इसलिए आवाज को जोरदार तरीके से उठाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
19 विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन
कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने भी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने में बीजेपी के षड़यंत्र को उजागर किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एकजुटता दिखाते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार का मुकाबला करना है. भरतपुर संभाग में 31 मार्च को 19 विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होने जा रहा है. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के लिए आवाज बुलंद करने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा का भरतपुर संभाग में पहला दौरा है. तीनों नेता भरतपुर संभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद कर विधानसभा 2023 की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
मंत्रियों ने तैयारियों का लिया जायजा
कैबिनेट मंत्री भजन लाल ने कहा कि बीजेपी ने अलोकतांत्रिक तरीके से राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर ईडी, सीबीआई और इन्कम टैक्स के दुरूपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मुद्दे पर विपक्षी एकता को देखकर बीजेपी घबराई हुई है. इसलिए प्रदेश प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी संभाग मुख्यालय पर कार्यकताओं का सम्मलेन होगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक, सरपंच, बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे. भरतपुर संभाग की 19 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सम्मलेन में बुलाया गया है. सम्मेलन के जरिए मैसेज भी देना है कि कांग्रेस कभी खत्म नहीं होगी.
राहुल गांधी का भी उठेगा प्रकरण
राजस्थान सरकार में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि देश में भय, डर का माहौल है. मीडिया के ऊपर दबाव रहता है. स्वतंत्र पत्रकारिता नहीं हो पाती है. सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है. राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को बिना राष्ट्रपति की अनुमति के रद्द करना अलोकतांत्रिक है. अलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ देश भर में रोष है. कल संभाग की 19 विधानसभा के कार्यकर्ता आयेंगे और आवाज को बुलंद करेंगे.