Rajasthan Election 2023: लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में आया शांति धारीवाल का नाम, आज दाखिल करेंगे नामांकन
Rajasthan Election 2023 News: राजसाथान सरकार में यूडीएच मंत्री मंत्री शांति धारीवाल का नाम कांग्रेस की सातवीं सूची में आया है. उन्हें कोटा उत्तर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजसाथान सरकार में यूडीएच मंत्री मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) का टिकट फाइनल होते हैं कार्यकर्ताओं की जान में जान आई और वह उत्साह से लबरेज हो उठे. शांति धारीवाल रात को जैसे ही दिल्ली (Delhi) से कोटा (Kota) स्टेशन पहुंचे, तो वहां उनके स्वागत में बडी संख्या में कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता पहुंच गए. अब कांग्रेस ने भी सभी टिकटों पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. इस दौरान धारीवाल ने कहा कि विकास की रफ्तार में गुंडा तत्वों को कोटा शहर की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. कोटा का विकास सिर चढ़कर बोल रहा है.
धारीवाल ने कहा "कोटा शहर की जनता विकास की कड़ी को जोड़े रखने का संकल्प ले चुकी है. मंत्री धारीवाल ने कहा कि वो सोमवार (छह नवंबर) को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा रैली के दौरान मैं अपने मन की बात भी जनता के सामने रखूंगा, क्योंकि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में जन सेवा को प्राथमिकता पर रखकर विकास को ही लक्ष्य बनाया है. आज कोटा देश ही नहीं दुनिया मे अपनी अलग पहचान बना चुका है. धारीवाल की नामांकन रैली में बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और शहरवासी शामिल होंगे.
सातवीं सूची में आया धारीवाल का नाम
बता दें चुनावी रण की शुरुआत से ही कोटा उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया. हालांकि धारीवाल का नाम जहां पहली सूची में आना चाहिए था, वहां उन्हें सातवीं सूची में जगह मिली है. कांग्रेस ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है. धारीवाल के सामने बीजेपी के कद्दावर नेता प्रहलाद गुंजल हैं, जो धारीवाल पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. ऐसे में कोटा उत्तर विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोचक रहेगा. बता दें कि प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.