Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची का इंतजार है. अभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने भी पूरी सूची जारी नहीं की है. वहीं, सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक भी प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं कर पाई है. हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की पार्टी आरएलपी (RLP), सीपीएम (CPM), सीपीआईएम (CPI M), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सभी अभी लिस्ट जारी करने का इंतजार कर रहे हैं. 


वहीं, इतंजार में ही जमीन पर इसके कई सारे साइड इफेक्ट शुरू हो गए हैं. कई दिग्गजों नेता चुनाव लड़ने का प्लान बना चुके है. मगर, अब वो सभी निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं. अब इसके लिए अलग परेशानियां खड़ी हो रही है. लिस्ट के इन्तजार ने इस बार का चुनाव बदल सा दिया है. 


बीजेपी है सबसे आगे 
लिस्ट जारी करने में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी आगे है. 124 सीटों पर मुहर लग चुकी है. अब दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सभी नामों पर मुहर लग जाएगी. हालांकि, बीजेपी इसे देरी नहीं मान रही है. इस बार चुनाव भी पहले की तुलना में जल्दी भी हैं. मगर, लिस्ट जारी करने में अभी थोड़ी देरी मानी जा रही है. बीजेपी भी दो दिन के अंदर सभी सीटों के लिए लिस्ट जारी कर सकती है. 


कांग्रेस इस बार पीछे है 
विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने में इस बार कांग्रेस पीछे हैं. थोड़ा-थोड़ा करके नाम को घोषित कर रही है. अभी तक दो लिस्ट जारी हुए हैं. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट अब प्रियंका गाँधी के दौरे के बाद आने की संभावना है. अभी तक 100 नाम भी घोषित नहीं सके हैं. जबकि अन्य राज्यों में लिस्ट घोषित करने में कांग्रेस आगे है. यहां पर इसे देरी के रूप में देखा जा रहा है. 


छोटी पार्टियां बहुत पीछे 
राजस्थान में चुनाव को लेकर छोटी पार्टियां बहुत पीछे हैं. राजस्थान में राजनीति करने वाली आरएलपी, आप, बीटीपी, सीपीआईएम, सीपीएम, सपा के साथ अन्य दल कैंडिडेट के नाम घोषित करने में बहुत पीछे हैं. जबकि, आरएलपी और आप यहां पर 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. अब ऐसे में जब नाम की घोषणा नहीं हो पायेगी तब कैसे सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान CM गहलोत ने किया 2020 की बगावत का जिक्र, बोले- 'मेरी सरकार गिराने की...'