Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान की राजनीति में रविवार (15 अक्टूबर) का दिन बेहद दिलचस्प रहने वाला है. विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए कई नेता लगातार पार्टी इकाई के सामने शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को राजधानी दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है, जिसके राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस भी रविवार को अपने उम्मीदवारों का नाम जारी कर सकती है. यही वजह है कि दोनों दलों के नेताओं का कल के दिन का बेसब्री से इंतजार है. 


बीजेपी ने राजस्थान की दो सौ विधानसभा सीटों के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, हालांकि, बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद कुछ क्षेत्रों में लोग दबी जबान में इसका विरोध कर रहे हैं. मगर, जब रविवार (15 अक्टूबर) से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी अपने क्षेत्र में होंगे, तब वहां का माहौल कुछ और होगा. वहीं, कांग्रेस में भी लोग शनिवार (14 अक्टूबर) की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद बेहद चौकन्ने हैं. 


बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवार हुए एक्टिव
जयपुर जिले की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की घोषित प्रत्याशी दीया कुमारी, रविवार (15 अक्टूबर) सुबह से रात 9 बजे तक अपने क्षेत्र में रहेंगी. जहां जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम होगा. वहीं, टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट से बीजेपी ने विजय बैंसला को मैदान में उतारा है. वह भी रविवार को अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए जाएंगे. पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद वह पहली बार क्षेत्र में पहुंचेंगे. कांग्रेस में टिकट के दावेदार उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी होने की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस के ये सभी नेता लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं और ये कल भी क्षेत्र में जाएंगे.


कई नेता बदल सकते हैं पाला
पूरे राजस्थान में सियासी गर्माहट तेज हो गई है. एक तरफ जहां सांचौर विधान सभा सीट से बीजेपी ने सांसद देवी जी पटेल को मैदान में उतारा है. वहां पर बगावत के सुर उठ रहे हैं. तो कुछ नेताओं ने शनिवार (14 अक्टूबर) जयपुर में हुंकार भरी है. जयपुर में एक दिग्गज नेता के यहां कुछ ग्रामीणों ने पहुंचकर उस नेता के नारे लगाए. उस बैठक के बाद आने वाले दिनों में उनका असर बढ़ने की बात कही जा रही है. पार्टी पूरी तरह से उस पर नजर बनाए हुए हैं. कुछ दूसरे दल में भी जाने की तैयारी कर रहे हैं. उसकी पूरी पटकथा लिखी जा रही है. 


बगावत करने वाले नेताओं पर पार्टियों की नजर
बीजेपी और कांग्रेस के बाद राजस्थान में अन्य दल भी कल से एक्टिव हो जाएंगे. उनकी नजर बड़े दलों के बगावत करने वाले नेताओं पर है. उन्हें पूरा भरोसा है इस बार बड़ी संख्या में बगावती दूसरे दलों की तरफ रुख करेंगे. इस बार यहां पर कई दिग्गजों के 'पर काटने' की तैयारी है. इसलिए वो दिग्गज दूसरे दलों की तरफ उड़ान भरेंगे. उनकी दौड़ भी शुरू हो चुकी है. बस उन्हें कल का इंतजार है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections: 2023: ईडी की कार्रवाई के बाद किरोड़ी लाल मीणा पर भड़के कांग्रेस नेता खोड़निया, कहा- 'करेंगे 500 करोड़ का दावा'