Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने वाले हैं. अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसके दो दिन मात्र बचे हैं. इसमें मेवाड़ (Mewar) की 28 विधानसभा सीटों की बात करें तो कांग्रेस (Congress) का सबसे चर्चित चेहरा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वल्लभ (Gourav Vallabh) हैं. वहीं उनके सामने पहली बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी के ताराचंद जैन हैं.

गौरव वल्लभ ने आज शनिवार (4 नवंबर) को नामांकन दाखिल किया. वहीं इनके सामने बीजेपी (BJP) के ताराचंद जैन (Tarachand Jain) हैं, जिन्होंने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करवाया है. नामांकन में दिए गए एफिडेविट से सामने आया कि गौरव वल्लभ के पास में करोड़ों की संपत्ति है. वहीं उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद जैन इनसे दो गुना पैसे वाले हैं. जानिए किसके पास कितनी है संपत्ति? 

 

कितनी है कांग्रेस प्रत्याशी गौरव की संपत्ति? 

 

गौरव वल्लभ ने शनिवार को शहर में रैली निकाली और उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट ने अपना नामांकन दाखिल करवाया है. नामांकन में दिए गए एफिडेविट ने उनकी और उनकी पत्नी की भी संपत्ति बताई गई है. वहीं एक बेटी की भी जानकारी है. सिर्फ गौरव वल्लभ की संपत्ति की बात की तो उनके पास 4 करोड़ 35 लाख 82 हजार 871 चल संपत्ति है और वहीं 3 करोड़ 17 लाख 35 हजार की अचल संपत्ति है. कुल इनकी संपत्ति 7.53 करोड़ रुपए हैं. इनमे इनके हाथ ने नगद 6.30 लाख रुपए,  गहने 400 ग्राम, बैंक में 62.16 लाख, शेयर 57.11 लाख साथ ही. साथ ही जयपुर, डूंगरपुर और उदयपुर ने घर और संपत्ति है. इनकी पत्नी की अलग है चल और अचल संपत्ति.

 

बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद के पास है इतना पैसा

 

उदयपुर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी ताराचंद जैन हैं. यह इनका पहला चुनाव है जिसका नामांकन इन्होंने भर दिया. एफिडेविट के अनुसार यह गौरव वल्लभ से भी दो गुना ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. इनकी चल संपत्ति 2 करोड़ 38 लाख 58 हजार 760 रुपए हैं. इसमें इनके हाथ में करीब 56 हजार नगदी, 100 ग्राम सोना वाहन हैं. वहीं अचल संपत्ति की बात करे तो वह 22 करोड़ 65 लाख रुपार हैं. कुल 25 करोड़ रुपए से ज्यादा है.