Rajasthan Election 2023: सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर हंगामा, किस बात पर अड़ गए बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी?
Rajasthan Elections 2023: सूरसागर में एक पोलिंग बूथ पर शाम 6 बजे के बाद भी लंबी लाइन थी. कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच बहसबाजी की खबर है. बीजेपी कार्यकर्ताओ ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में आज यानी शनिवार (25 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हुई. इस दौरान सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में भीतरी शहर में 6:00 बजे के बाद भी लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी मतदान के लिए पड़े हुए हैं दोनों ही पक्षों के लोगो की भारी भीड़ मौके पर मौजूद है. पुलिस और सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा के लिए मौजूद हैं दोनों ही पक्षों के साथ समझाने की जा रही है. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
जोधपुर की सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के व्यास पार्क के पोलिंग बूथ पर 6:00 बजे पोलिंग बूथ बंद के बाहर खड़ी भीड़ को मतदान करने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पोलिंग बूथ पहुंचे. उसके बाद बीजेपी के मौजूद कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. कुछ देर बाद बीजेपी के प्रत्याशी भी मौके पर पहुंचे और पोलिंग बूथ को बंद करने की मांग करने लगे. पोलिंग बूथ के बाहर खड़ी भीड़ नारे लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया. दोनों ही प्रत्याशियों समझाने की कोशिश की जारी है और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर मौजूद है.
शाम 6 बजे के बाद भी मतदताओं की पोलिंग बूथ पर भीड़
निर्वाचन आयोग के नियम की बात करें तो, शाम 6:00 बजे मतदान समाप्ति के समय मतदाता मतदान के लिए लाइन में खड़े होते हैं तो उन्हें पोलिंग बूथ के अंदर ले लिया जाता है और दरवाजा बंद कर लिया जाता है लेकिन इस पोलिंग बूथ की स्थिति यह है कि बाहर खड़ी भीड़ को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं ले जाया जा सका. पोलिंग बूथ के बाहर खड़ी भीड़ को वोटिंग करवाने की मांग पर कांग्रेस प्रत्याशी अड़े हुए हैं. बता दें कि सूरसागर विधानसभा क्षेत्र काफी सेंसिटिव माना जाता है. इस क्षेत्र में कई बार दो पक्षों के बीच माहौल को गर्म देखा गया है.
कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी के बीच वोटिंग को लेकर माहौल गर्म
बता दें कि राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व का समय समाप्त हो चुका है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव शाम 6 बजे तक चला लेकिन सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के व्यास पार्क के पोलिंग बूथ पर 6 बजने के बाद भी मतदाताओं की काफी लंबी लाइन लगी हुई है. जिसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी मौके पर पहुंचकर उनको वोट दिलाने का अनुरोध कर रहे हैं. तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी वोटिंग बंद करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच दोनों पक्षों के बहस बाजी भी हुई. सुरक्षा को लेकर प्रशासन मौके पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गहलोत, वसुंधरा, पायलट, शेखावत ने डाले वोट, जानें किस दिग्गज ने कहां किया मतदान?
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply