Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस चुनाव में कांग्रेस (Congress) युवाओं की बात कर रही है. यही नहीं युवाओं की भागीदारी बढ़े, इसके लिए पार्टी की ओर से  कार्ययोजनाएं तैयार की जा रही हैं. इसी के मद्देनजर कोटा (Kota) में कांग्रेस का संभागीय यूथ सम्मेलन हुआ. इसमें तय किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी अहम होगी.


साथ ही कांग्रेस राजस्थान की 200 विधानसभा के हर बूथ पर पांच नए युवाओं को जोड़ने जा रही है, ताकि बूथों को जीता जा सके. पार्टी ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश उपाध्यक्ष और कोटा संभाग प्रभारी पूजा भार्गव ने सम्मेलन में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश और आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी.  साथ ही उन्होंने राजस्थान में आगामी विधानसभा को लेकर यूथ कांग्रेस के महत्व को भी बताया. उन्होंने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि किस तरह से आगामी चुनाव में काम किया जाएगा.


यूथ कांग्रेस में महिलाओं की बढेगी जिम्मेदारी
पूजा भार्गव ने बताया कि संभाग स्तरीय यूथ कांग्रेस के नए पदाधिकारी, विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला और प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 10, 11 और 12 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय स्तरीय युवा अधिवेशन में राजस्थान से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंचे इसका भी आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस से नई पीढ़ी जुड़े इसके लिए भी काम किया जाएगा. साथ ही हर बूथ पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.


वहीं यूथ कांग्रेस के कोटा शहर अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू ने कहा कि यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के तहत हर जिले में हर बूथ पर कार्यकर्ता नियुक्त होंगे. साथ ही महिला यूथ को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो, इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. कोटा में संभाग स्तरीय बैठक के दौरान भी युवाओं की भागीदारी, कांग्रेस के उद्देश्य और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से युवाओं को अवगत कराना सहित कई विषयों पर चर्चा की गई है.


जिसको टिकिट मिलेगा उसी का देंगे साथ- मोइजुद्दीन गुड्डू
उन्होंने कहा कि  बेंगलुरु में देश के 10 हजार युवा एक साथ जुटेंगे. तीन दिन तक उनमें उर्जा का संचार करने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें राजस्थान से भी हजारों कार्यकर्ता जाएंगे. गुड्डू ने बताया कि यूथ कांग्रेस ने तय किया है कि जो भी कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ेगा उसी का साथ देंगे. पार्टी के प्रत्याशी को ही सर्वोपरी मानते हुए कार्य किया जाएगा. व्यक्तिगत रूप से कोई काम नहीं होगा. इस सम्मेलन के दौरान कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी, विधानसभा पदाधिकारी, प्रदेश के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.


Rajasthan Election 2023: राजस्थान की जनजाति बहुल सबसे शिक्षित सीट कौन सी है, वहां बीजेपी और कांग्रेस की चुनौतियां क्या हैं