(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: प्रियंका गांधी का PM पर तंज, कहा- 'मोदी मणिपुर नहीं गए लेकिन मैच देखने अहमदाबाद पहुंच गए'
Rajasthan Elections 2023: प्रियंका गांधी ने शाहपुरा में चुनावी सभा में बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि वे फकीर हैं तो बीजेपी सबसे अमीर पार्टी कैसे बन गई?’’
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनितिक दलों के नेता लगातार जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार (22 नवंबर) को एक राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं गए लेकिन अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच देखने पहुंच गए, ताकि यदि हमारी टीम जीते तो कुछ श्रेय ले सकें.
प्रियंका गांधी वाद्रा ने शाहपुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी वहां नहीं जाते जहां संकट होता है. उन्होंने कहा कि खुद को फकीर कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में बीजेपी कैसे सबसे अमीर पार्टी बन गई. उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर भी हमारे देश का ही राज्य है. मणिपुर में सैंकड़ों गांव जला डाले गए, कितने बुरे बुरे हादसे हुए. कैसी-कैसी चीजें हुईं. मोदी ने वहां जाने का कष्ट किया? नहीं किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्वकप फाइनल में पहुंचे. हमारी टीम अपनी मेहनत से फाइनल में पहुंची. मोदी भी पहुंच गए.’’
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर किया हमला
कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी वहां पहुंचे कि यदि हम जीत जाएं तो उस जीत का श्रेय थोड़ा उनको भी मिल जाए. यदि हम जीतते तो सारी मीडिया बाजी करते, ‘इवेंट’ करते. मोदी इस तरह की चीजों में पहुंच सकते हैं, जहां हमारा मान सम्मान बढ़ रहा हो, जहां हमारी टीम मेहनत कर रही है लेकिन जहां संकट होता है वहां नहीं पहुंचते.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी कहते हैं कि वे फकीर हैं तो इनके कार्यकाल में बीजेपी सबसे अमीर पार्टी कैसे बन गई?’’
बीजेपी की सरकार केवल उद्योगपतियों के लिए-प्रियंका
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया लेकिन गरीबों की उपेक्षा की. उन्होंने कहा कि ‘‘केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं, मोदी जी की नीयत ठीक नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरे देश में जो बीजेपी की सारी सरकारें चल रहे हैं. वे सब सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही हैं. आज मध्यम वर्ग, गरीब, किसानों की उनकी सरकारों में कोई सुनवाई नहीं है.’’ राजस्थान सरकार के महंगाई राहत कैंप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में राज्य सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत दिलवाई हैराजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.