Rajasthan News: राहुल गांधी ने अब तक क्यों नहीं की शादी? कांग्रेस सांसद ने जयपुर में खोला राज!
Rajasthan Elections 2023: राहुल गांधी ने जयपुर के महारानी कॉलेज की छात्राओं के एक ग्रुप के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में शादी को लेकर बयान दिया.
![Rajasthan News: राहुल गांधी ने अब तक क्यों नहीं की शादी? कांग्रेस सांसद ने जयपुर में खोला राज! Rajasthan Assembly Election 2023 Congress MP Rahul Gandhi told in Jaipur why he has not married yet Rajasthan News: राहुल गांधी ने अब तक क्यों नहीं की शादी? कांग्रेस सांसद ने जयपुर में खोला राज!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/2c398e1b158311d3c07a47d8db5a2e031695822159164626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Election 2023: विवाह के सवाल का अक्सर सामना करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने काम और कांग्रेस पार्टी के भीतर इतना व्यस्त हो गए कि शादी के बारे में सोच ही नहीं सके. उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज की छात्राओं के एक समूह के साथ संवाद के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की.
कॉलेज की लड़कियों को दिया जवाब
राहुल गांधी पिछले दिनों जयपुर के इस कॉलेज में पहुंचे थे और वहां छात्राओं के साथ संवाद किया था. उन्होंने एक छात्रा के साथ स्कूटी की सवारी भी की थी. कांग्रेस नेता ने इसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया. इस संवाद के दौरान एक छात्रा ने सवाल किया, "सर, आप इतने स्मार्ट हैं, इतने अच्छे दिखते हैं, फिर अब तक शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा?" इसके जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "क्योंकि मैं अपने काम में, कांग्रेस पार्टी में बिल्कुल उलझ गया हूं."
जाति जनगणना पर क्या कहा?
छात्राओं ने जाति जनगणना को लेकर भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से सवाल किया. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह पूरी तरह जाति जनगणना के पक्ष में हैं क्योंकि यह जाति जनगणना एक 'एक्स-रे' की तरह है जिससे अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी), दलितों और आदिवासी समुदायों की वास्तविक स्थिति के बारे में पता चल सकेगा.
उनका कहना था, "सच यह है कि ओबीसी, दलित, आदिवासी सत्ता के ढांचे में शामिल नहीं हैं. किसी को नहीं पता कि ओबीसी, दलित, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग कितने हैं. आपको चोट लगती है तो सबसे पहले आप एक्स-रे कराते हैं...जाति जनगणना भी एक्स-रे है."
सिर्फ पानी से धोते हैं चेहरा
एक छात्रा ने राहुल गांधी से उनके चेहरे की चमक का राज पूछना चाहा तो कांग्रेस नेता ने कहा कि वह अपने चेहरे को धोने के लिए साबुन और क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि सिर्फ पानी से चेहरा साफ करते हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)