Rajasthan Assembly Election 2023: दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की बैठक में कई फैसले लिए गए. आज भी इसपर बड़ी मेहनत हुई है. सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली में कांग्रेस राजस्थान के बड़े नेताओं की बैठक जारी है. आज की बैठक में यह बात साफ हो जाएगी कि आने वाले दिनों में संगठन के बदलाव की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 


माना जा रहा है कि कुछ राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को बाहर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. जैसे राष्ट्रीय महासचिव, सचिव और कई प्रदेशों के प्रभारी के रूप में कई नेताओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है. उसमें कई राजस्थान के दिग्गज नेता भी शामिल हैं. जल्द ही जिलों के अध्यक्षों की लिस्ट के साथ, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव मीडिया प्रभारी सभी के नामों की घोषणा हो सकती है.


जाट नेताओं की मुलाकात और चर्चे
हरीश चौधरी और रामेश्वर डूडी की राहुल गांधी से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. उसके पीछे तमाम तरह की बातें कहीं जा रही है. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कई बातें कहीं जा रही हैं. कुछ नये समीकरण बन सकते हैं.


किन्हें मिलेगा टिकट?
सबसे अहम सवाल ये है इस बैठक में क्या टिकट देने पर कोई पैमाना तय किया गया है. क्या कोई नीति बनाई गई है? आखिर किसे मिलेगा टिकट? युवाओं, महिलाओं और बुजुर्ग को टिकट देने का क्या पैमाना तय होता है? इन सब पर आज निर्णय होने की बात कही जा रही है.
 
प्रभारी की बातें सुनी गई
सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली में हुई कांग्रेस की इस बैठक में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की बातों और मांगों पर चर्चा हुई है. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष और तीनों सहप्रभारी भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: क्या राजेंद्र राठौड़ होंगे बीजेपी की तरफ से CM फेस? गजेंद्र सिंह शेखावत के वायरल वीडियो से मची खलबली