Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में मात्र एक सप्ताह का समय बाकी है. ऐसे सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी के साथ राजनीतिक दलों में नाराजगी के चलते नेताओं के पाला बदलने का भी खेल चल रहा है. बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) शनिवार को जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर रहे. इस दौरान कांग्रेस पार्टी में अहम पदों पर रह चुके कार्यकर्ता और पदाधिकारीयो ने कांग्रेस दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. लूणी विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता श्याम खीचड़ सहित अन्य लोग बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.


इस दौरान सीपी जोशी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.  सीपी जोशी ने कहा "राजस्थान की सरकार के मुखिया अपने मंत्री और विधायकों पर विश्वास नहीं करते हैं. विधायक और मंत्री अपने मुखिया पर विश्वास नहीं करते हैं.  मुखिया अपने विधायक और मंत्रियों की जासूसी करवाते हैं.  सीपी जोशी ने कहा कांग्रेस को लोग छोड़ रहे हैं. कांग्रेस में परिवारवाद और भ्रष्टाचार से परेशान होकर युवा पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ रही है."


सीपी जोशी ने सीएम गहलोत पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी को मौका मिलता है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के वैभव के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने सिर्फ अपने वैभव के बारे में सोचा. अब तो उनके बेटे वैभव ही अपने  पिता की सरकार को डिलीट करने के बारे में बोल रहे हैं. सीपी जोशी ने लाल डायरी वाले मामले पर भी कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि लाल डायरी का राज इतना गहरा है, उससे पूरी पार्टी डरी हुई है. कांग्रेस के नेताओं का उससे कनेक्शन होने के बावजूद भी वो कह रहे हैं कि लाल डायरी फर्जी है. 


सीपी जोशी ने कहा कि अगर लाल डायरी फर्जी होती तो उनके ही मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ यह नहीं कहते कि उनके यहां से लाल डायरी लेकर तत्कालीन मंत्री राजेंद्र सिंह गुड़ा दीवार कूदकर भागे थे. सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी तो कमाल के निशान पर चुनाव लड़ रही हैं. अगर कांग्रेस में झगड़ा नहीं है, तो अपने मुख्यमंत्री का नाम का खुलासा क्यों नहीं करते. वो क्यों नहीं बताते कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन सा नेता रहेगा


Rajasthan Election: 'बेटा खुद कह रहा है पाप की सरकार रिपीट नहीं होगी', लाल डायरी का जिक्र करते हुए PM मोदी ने क्या कहा