Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पार्टियों में रोजाना जोड़ तोड़ और प्रत्याशियों को लेकर चौकाने वाली बातें सामने आ रही है. मंगलवार (10 अक्टूबर) को सबसे चौकाने वाली बात सामने आई थी कि महाराणा प्रताप के वंशज 80 के दशक में सांसद रहे. महेंद्र सिंह मेवाड़ के पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ बीजेपी में शामिल हुए.
बीजेपी में शामिल होते ही कई कयासों के दौर शुरू हो गई. हर किसी के जुबान पर विश्वराज सिंह के शामिल होने की बात थी. बीजेपी ने शामिल होने के बाद शाम को उदयपुर पहुंचे. इस विधानसभा में उनका क्या रोल रहेगा, कहा से चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे क्या कारण रहा इसके बारे में उन्होंने बताया. जानिए क्या कहा विश्वराज सिंह ने.
'मैं किसी का हक छीनने नहीं आया...'
विश्वराज सिंह मेवाड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से यहां सभी ने स्वागत किया है और जो चेहरे पर उत्साह नजर आ रहा हैं. इससे मुझे लग रहा है कि मैंने सही निर्णय लिया. इसी उत्साह से आगे काम करेंगे तो मेवाड़ को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.
'इसलिए राजनीति में आया'
4 दशक बाद परिवार फिर राजनीति में आने की बात पर कहा कि प्रगति की बात हैं तो नागरिक को भी इसमें साथ देना चाहिए और हाथ बढ़ाना चाहिए. समय काफी निकल गया है तो सोचा प्रगति करने के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए. इसलिए राजनीति में आया. बीजेपी में आने के पीछे उन्होंने अरुण सिंह, दिया कुमारी, गृहमंत्री अमित शाह, सीपी जोशी का नाम लिया.
'मेरी भूमिका पार्टी ही निर्णय करेगी'
आगामी विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका रहेगी और कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेंगे इस बात पर उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारे प्रत्याशी है, तो मैं यहां किसी का हक छीनने के लिए नहीं आया हूं. क्योंकि मुझे पता है कि हक छीना जाता है तो क्या होता है. यह सब पार्टी के ऊपर हैं और मेरी भूमिका क्या रहेगी वह भी पार्टी ही निर्णय करेगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में BJP प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है', प्रह्लाद जोशी ने किया ये दावा