Rajasthan Election 2023: कोटा में टिकट बंटवारे को लेकर राजपूत समाज में नाराजगी, पीपल्दा सीट पर अपने प्रत्याशी के लिए भरी हुंकार
Rajasthan Elections 2023: राजपूत समाज कोटा जिला ने भी पीपल्दा सीट के लिए अपने समाज के प्रत्याशी के लिए हुंकार भरी है, इस बार एक व्यक्ति विशेष के लिए टिकट की मांग करते हुए समाज के लोग सामने आए हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कई समाज तो प्रभावी रूप से बाहुल्य क्षेत्र से समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग करते हैं, लेकिन कई प्रभावशाली लोग समाज का फायदा भी उठाते हैं. ऐसे में राजपूत समाज के कई संगठन अब तक आगे आए हैं, जो समाज के व्यक्ति को टिकट की मांग करते रहे हैं, लेकिन इस बार एक व्यक्ति विशेष के लिए भी टिकट की मांग करते हुए समाज के लोग सामने आए हैं. कोटा में राजपूत समाज के कई संगठनों ने पीपल्दा से चैन सिंह राठौड़ के लिए टिकट मांगा है.
इन दिनों एक-एक विधानसभा पर घमासान मचा हुआ है, जहां जिसे मौका मिल रहा है वह वहां अपना दाव आजमा रहा है. जिसने कभी राजनीति नहीं कि, किसी पद पर नहीं रहे वह भी अपने रसूख के दम पर सीधा पैराशूट से आना चाहते हैं. जिस व्यक्ति के लिए टिकट की मांग की जा रही है वह कभी किसी भी राजनीतिक पार्टी में किसी भी पद पर नहीं रहे.
कम होते जा रहे लगातार राजपूत समाज के टिकट
सर्व राजपूत समाज कोटा जिला में भी पीपल्दा सीट के लिए अपने समाज के प्रत्याशी के लिए हुंकार भरी है. राजपूत समाज के प्रत्याशी व उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में टिकट लिए सरंक्षक भवानी सिंह सोलंकी छपावदा, शिवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि राजपूत समाज की विभिन्न संगठन एक है और पीपल्दा सीट पर राजपूत समाज का प्रत्याशी को देखना चाहते है. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में 36 टिकट मिला करते थे जो अब केवल 24 रह गए हैं, इनकी संख्या लगातार घटती जा रही है.
सामान्य सीट पर एससी एसटी को नहीं मिले टिकट
राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में जहां भी सामान्य सीट है. वहां एससी व एसटी को टिकट नहीं दिया जाए. ऐसा किया तो उसका विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोटा की पीपल्दा जनरल सीट है. वहां एसटी को टिकट दे दिया, यह नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: बीजेपी की अगली लिस्ट का इंतजार, कई दिग्गज नेताओं पर दांव लगा सकती है पार्टी