Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजनीति में ये तीन 'कुमारी', इस बार क्यों हैं चर्चा में सबपर 'भारी'?
Rajasthan Election 2023: बीजेपी से दीया कुमारी सांसद हैं और सिद्धि कुमारी तीन बार की बीजेपी विधायक. रुक्ष्मणी कुमारी को कांग्रेस चौमूं से टिकट दे सकती है. रुक्ष्मणी भारत जोड़ो यात्रा में दिखीं थीं.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार कई चेहरे उतरने से पहले ही चर्चा में हैं. उनके नाम को लेकर कई सीटों पर चर्चा हो रही है. इनकी चर्चा बीजेपी और कांग्रेस दोनों में है. क्योंकि राजस्थान की राजनीति में राजा और राजकुमारियों का पुराना इतिहास रहा है. कई सीटों पर इनका मजबूत कब्जा है. इस बार भी तीन चेहरे चर्चा में हैं. बीजेपी की सांसद दीया कुमारी, बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी और कांग्रेस नेता रुक्ष्मणी कुमारी के चुनाव लड़ने की चर्चा है.
दीया कुमारी कहां से चुनाव लड़ेंगी, यह तो अभी कयास में है लेकिन बीकानेर पूर्व सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुकीं सिद्धि कुमारी को फिर चौथी बार मैदान में उतारा जाएगा. वहीं, रुक्ष्मणी कुमारी को जयपुर जिले की चौमूं विधानसभा सीट से कांग्रेस मैदान में उतार सकती है.
यहां से चुनाव लड़ सकती हैं दीया कुमारी
राजसमंद से भाजपा की सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) वर्ष 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक रह चुकीं हैं. उन्होंने वर्ष 2013 में आठ हजार के वोटों से चुनाव जीता था. दीया का ये पहला चुनाव था मगर चुनाव जीत गई. उसके बाद उन्हें वर्ष 2019 में राजसमन्द से भाजपा ने टिकट दिया और 5 लाख से अधिक मतों से चुनाव फतह किया. दीया कुमारी ने दोनों चुनाव बेहद मजबूती से जीता. इन सीटों पर इनका प्रभाव है. अब सूत्र बता रहे हैं कि दीया हवामहल या नाथद्वारा से चुनाव लड़ सकती है. इस बार इनके नाम की खूब चर्चा है.
सिद्धि कुमारी ने लगाई है जीत की हैट्रिक
बीकानेर की राजकुमारी सिद्धि कुमारी ने बीकानेर पूर्व विधान सभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है. इस सीट पर उनकी जीत बड़े वोटों के अंतर से हुई है. पिछले 15 सालों में उनका एक तरफा माहौल है. इसबार भी उन्हें पार्टी मैदान में उतारेगी. सिद्धि सावर्जनिक मीटिंग या कार्यक्रमों में बेहद कम जाती है. फिर, भी लोगों में उनकी पकड़ बनी रहती है. पिछले चुनाव में सिद्धि कुमारी को 73174 वोट मिले थे और कांग्रेस के कन्हैया लाल को 66113 मत मिले थे. इसलिए इस सीट पर सब पर सिद्धि कुमारी भारी हैं.
भारत जोड़ो से लेकर चुनाव तक
रुक्ष्मणी कुमारी जयपुर जिले की चौमूं विधान सभा सीट पर कांग्रेस से तैयारी कर रही हैं. इस बार इनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. राहुल गाँधी के 'भारत जोड़ो यात्रा' में रुक्ष्मणी कुमारी दिखीं थीं. खूब चर्चा में रहीं. चूंकि इस बार चौमूं विधान सभा सीट पर कांग्रेस से कई दावेदार हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसी चर्चित चेहरे को मैदान में उतारने जा रही है. इसलिए रुक्ष्मणी कुमारी का नाम चर्चा में है. पिछले चुनाव में ही उनके नाम की चर्चा थी मगर उन्हें टिकट नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने किया 'राजस्थान की त्रिशक्ति' का जिक्र, चुनाव से पहले मेवाड़ को साधने की कोशिश