Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कल छह नवंबर को नामांक दाखिल करने का आखिरी दिन है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) अभी भी अपने प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाई हैं. भरतपुर शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी का वर्ष 2003 से कोई भी प्रत्याशी जीत नहीं पाया. वर्ष 2003 में भरतपुर की शहर विधानसभा सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल से विजय बंसल ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद वर्ष 2008 और 2013 में विजय बंसल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे.
इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन किया और भरतपुर शहर विधानसभा की सीट राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ दी थी. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी डॉ.सुभाष गर्ग यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे और कांग्रेस की सरकार में मंत्री बने. वर्ष 2023 की विधानसभा चुनाव में फिर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन किया है और भरतपुर शहर विधानसभा की सीट राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ी है.
डॉ. सुभाष गर्ग गठबंधन के प्रत्याशी
अब फिर भरतपुर शहर विधानसभा सीट पर डॉ. सुभाष गर्ग को राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस गठबंधन में भरतपुर में चुनाव लड़ेगी. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर डॉ. सुभाष गर्ग को अपना प्रत्याशी बनाया था. डॉ. सुभाष गर्ग ने साल 2018 में बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को लगभग 15 हजार 710 वोटों से हराया था. सुभाष गर्ग को 52 हजार 869 वोट मिले थे. डॉ. सुभाष गर्ग ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत स्टूडेंट लाइफ से की, वह शुरुआत में एनएसयूआई से जुड़े.
कौन हैं डॉ. सुभाष गर्ग
डॉ. सुभाष गर्ग ने पढ़ाई पूरी करने के बाद 1982 से 2000 तक MSJ कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दीं. डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर के पीपला गांव के रहने वाले हैं. डॉ. सुभाष गर्ग वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2013 तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के चेयरमैन भी रह चुके हैं. भरतपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद डॉ. सुभाष गर्ग को कांग्रेस सरकार ने पहले चिकित्सा राज्य मंत्री बनाया था. उसके बाद उन्हें तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री का दर्जा दिया. सुभाष गर्ग राजीव गांधी स्टडी सर्किल के नेशनल कोऑर्डिनेटर भी रहे.
इस दौरान रीट में नकल को लेकर मंत्री सुभाष गर्ग पर कई आरोप भी लगाते रहे. वहीं बता दें कि भरतपुर शहर विधानसभा से बीजेपी ने अभी तक अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है. रविवार को बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है. इस बार भरतपुर शहर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. क्योंकि कांग्रेस से बागी हुए उप महापौर गिरीश चौधरी बहुजन समाज पार्टी से मैदान में हैं. गिरीश चौधरी ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.