Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ की चुनावी रण का बिगुल बज गया है. निर्वाचन आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को चुनाव की तारीख का एलान करते हुए बताया कि प्रदेश की सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर एक चरण में 23 नवंबर को मतदान होगा. इस एलान के बाद राजस्थान में आचार संहित लागू हो गई. इस के बाद कई सियासी कामों पर रोक होगी. इस बार मतदान और मतदगणना के बीच सिर्फ 10 दिन का अंतर रखा गया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतों की गणना आगामी 3 दिसंबर को होगी. 


चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू होते ही राजस्थान में राजनीतिक और चुनावी पोस्टर भी हटने शुरू हो गए हैं. जगह-जगह पर राजनीतिक पोस्टरों को जब्तीकरण का काम शुरू हो गया है. राजस्थान भर में नगर निगम, नगर पालिका और नगर निकायों को दो दिन पहले ही आचार संहिता को पालन करवाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. प्रदेश भर में पिछले तीन दिनों से नगर निगम और जेडीए दिन और रात में भी कार्यालय खोलकर पट्टों की फाइलें निस्तारित की जा रही थी, जिन पर अब रोक लग गई है. 


इन सियासी कामों पर लगी रोक


सार्वजनिक जगह से सभी तरह के राजनीतिक पोस्टर हटाए जा रहे हैं.


नई रोड लाइट नहीं लगेंगी और इंदिरा रसोई योजना से भी पोस्टर हटेंगे.


बिजली टेलीफोन और रोड लाइट के खंबे पर लगे पोस्टर हटेंगे.


किसी भी शॉपिंग मॉल या मिठाई की दुकान के पैकेट पर राजनीतिक पोस्टर नहीं होगा.


राजनीतिक आवंटित वाहन जमा किए जाएंगे.


चुनाव में जोधपुर का आंकड़ा
जोधपुर की 10 विधानसभा क्षेत्रों में 2566 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसी तरह फलोदी में 255, लोहावट 275, शेरगढ़ 287, ओसिया 248, भोपालगढ़ 286, सरदारपुरा 212, जोधपुर शहर 174, शिव सागर 243, लूणी 301 और बिलाड़ा में 282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जोधपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कुल 27 लाख 20 हजार 528 वोटर्स अपने मतदान का उपयोग करेंगे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan BJP Candidate List 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट