Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में किसी प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह के रूप में किसी को जूता आवंटित हुआ है, तो किसी को बल्ला. वहीं किसी को सिलेंडर आवंटित किया गया है. इसके साथ ही किसी को बासुंरी, किसी को माचिस की डिब्बी तो किसी उम्मीदवार को प्रेशर कुकर आवंटित किया गया है. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कोटा जिले में नाम वापसी के बाद शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी बताया कि विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा से कांग्रेस (Congress) पार्टी के चेतन पटेल कोलाना को हाथ, आम आदमी पार्टी (AAP) के दिलीप कुमार को झाड़ू चुनाव चिन्ह दिया गया है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रेमचंद गोचर को कमल, बहुजन समाज पार्टी के श्याम लाल को हाथी, और अभिनव लोकतंत्र पार्टी से महावीर शर्मा को बांसुरी का चुनाव चिन्ह मिला है. इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सांगोद से बीएसपी के प्रभुलाल को हाथी, कांग्रेस के भानूप्रताप सिंह को हाथ, बीजेपी के हीरालाल नागर को कमल, राईट टू रिकॉल पार्टी के राकेश कुमार को प्रेशर कुकर, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से रामावतार वर्मा को केतली और निर्दलीय प्रत्याशी दीपक मेघवाल को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह मिला है. वहीं बात अगर विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर की करें तो यहां से बीजेपी के प्रहलाद गुजंल को कमल, बीएसपी के भीमसिंह कुन्तल को हाथी चुनाव चिन्ह मिला है.
कोटा उत्तर और दक्षिण में ये चुनाव चिन्ह रहेंगे खास
इसी तरह कोटा उत्तर सीट से कांग्रेस के शांति कुमार धारीवाल को हाथ, राईट टू रिकॉल पार्टी के तरूण को प्रेशर कुकर, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया से शेफ्फुलाह को गैस सिलेंडर, निर्दलीय प्रत्याशी योगेश कुमार शर्मा को जूता और निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल को माचिस की डिब्बी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. वहीं विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण से बीएसपी के प्रत्याशी डॉ. कृष्णानंद शर्मा को हाथी, कांग्रेस की राखी गौत्तम को हाथ, बीजेपी के संदीप शर्मा को कमल, निर्दलीय प्रत्याशी इरशाद अहमद को पानी का जहाज, निर्दलीय ओमप्रकाश शाक्यवाल को बल्ला, पिन्टू को कोट, मोहम्मद फरीद को गैस सिलेंडर, हनुमान मीना को सेब और हबीबुल्ला को ऑटो रिक्शा का चुनाव चिन्ह मिला है.
वहीं विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा से बीजेपी की कल्पना देवी को कमल, कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू को हाथ, बीएसपी के हरीश कुमार लहरी को हाथी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उच्छबलाल को केतली, मार्कसिस्ट कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (यूनाईटेड) के घनश्याम जोशी को गन्ना किसान, राईट टू रिकॉल पार्टी के दिनेश कुमार शर्मा को प्रेशर कुकर, निर्दलीय भवानी सिंह राजावत को बल्ला और मोहम्मद रफीक को ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह मिला है. विधानसभा रामगंजमंडी से बीएसपी के डॉ. भरत कुमार मरमट को हाथी, बीजेपी के मदन दिलावर को कमल, कांग्रेस के महेन्द्र राजोरिया को हाथ, निर्दलीय प्रत्याशी देशराज रांगोठा को कुआं और निर्दलीय मुकेश को सेब का चुनाव चिन्ह मिला है.