Rajasthan Election: वसुंधरा राजे ने स्कूटी की सवारी, पीछे छिपा है सियासी संदेश, कैसे जयपुर तक बढ़ा दी हलचल?
Vasundhara Raje in Dungarpur: वसुंधरा राजे ने ट्वीट में लिखा, 'अर्पिता ने मुझे उसी स्कूटी पर बैठकर यात्रा करने का निवेदन किया, जो उन्हें हमारी सरकार के समय मिली थी. तो फिर भला मैं कैसे मना करती?'
Rajasthan Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Scindia) ने सोमवार को स्कूटी की सवारी की. वसुंधरा राजे की स्कूटी सवारी के बाद जयपुर में सियासी हलचल बढ़ गई है. पिछले दो दिन से लगातार पूर्व सीएम अपनी फोटो की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. सोमवार को उनकी एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह स्कूटी पर बैठीं दिख रही हैं. उन्होंने खुद इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
जब जन आक्रोश रथ यात्रा एक दिसंबर को निकल रही थी, तो उस दिन जयपुर के दशहरा मैदान में खुद राजे ने कहा था कि राजस्थान की वर्तमान सरकार का विरोध करना है और हमारी सरकार द्वारा कराये गए कार्यों की चर्चा करनी है. लोगों को हमारी सरकार में कराये गए बड़े कार्यों के बारे में बताना होगा. अब ये सब उसी कड़ी में किया जा रहा है. सियासत के जानकारों की मानें तो इसके कई मायने निकाले जा सकते हैं. पिछले दिनों से लगातार राजस्थान की सियासत में बयानों और सभाओं की तेजी है.
वसुंधरा राजे ने खुद शेयर की फोटो
पूर्व सीएम राजे ने खुद सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज डूंगरपुर के चितरी गांव में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सरकार की स्कूटी योजना से लाभान्वित बिटिया अर्पिता पाटीदार और अन्य बच्चियों से मिलकर अच्छा लगा. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमने यह पहल की थी, जिससे बच्चियों को मिली सहूलियत की लिए उन्होंने आभार जताया.
यहां बालिका अर्पिता ने मुझे उसी स्कूटी पर बैठकर यात्रा करने का निवेदन किया, जो उन्हें हमारी सरकार के समय मिली थी. तो फिर भला मैं कैसे मना करती? मैंने बिटिया का मान रखने के लिए स्कूटी की सवारी की और वहां मौजूद सभी बच्चियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.'
रायशुमारी भी कर रही हैं
वसुंधरा राजे बस दौरे ही नहीं, बल्कि रायशुमारी भी करवा रही हैं. सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'आज सागवाड़ा में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की विधानसभावार बैठक लेकर रायशुमारी की. कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त वागड़ की जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.'
वसुंधरा राजे ने यह भी लिखा है कि डूंगरपुर के चितरी गांव में कार्यक्रम के दौरान बच्चियों से मिलकर अच्छा लगा. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमने यह पहल की थी, जिससे बच्चियों को मिली सहूलियत की लिए उन्होंने आभार जताया.'
यह भी पढ़ें: Udaipur Accident: उदयपुर में कंझावला जैसी घटना! कार से युवक को 200 मीटर तक घसीटा, मौत, सामने आया CCTV फुटेज