Rajasthan Election 2023: एसओजी के नोटिस को गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया 'पॉलिटिकल मोटिवेटेड,' CM गहलोत पर लगाए ये आरोप
JP Nadda Rajasthan Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को पार्टी की बैठक में भाग लेने के लिए राजस्थान आएंगे. इस दौरान वह चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक कर जीत का मंत्र देंगे.
Rajasthan Election 2023 News: विधासभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहतोल पर तंज कसते हुए एसओजी के नोटिस पर कहा, जो जानकारी एसओजी ने मांगी है, वो तो मैं पहले ही दो बार विद ऑल डॉक्यूमेंट दे चुका हूं. एसओजी से कह चुका हूं कि आप जो जांचकर रहे हो, वो इस दृष्टिकोण से करो कि इसमें किसी तरह का पॉलिटिकल इंटरेस्ट और एंगल नहीं हो.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार (15 अक्टूबर) को जोधपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए एसओजी से मिले नोटिस से जुड़े सवाल पर कहा, ''कितना हास्यास्पद है? पिछले साढ़े चार साल में मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस, पब्लिक मीटिंग, कांग्रेस की मीटिंग और सरकारी मीटिंग में बात करते हुए कई बार मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं. अब साढ़े चार साल बाद पहली बार मुझे खातों की डिटेल देने के लिए नोटिस मिला है.'' उन्होंने कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह कितना पॉलिटिकल मोटिवेटेड है, जहां मुझसे बैंक खातों, संपत्ति और लेन-देन की जानकारी मांगी गई है. यह सारी जानकारी मैं वर्ष 2020 और 2022 में एक रेप्रेजेंटेशन के जरिये बिना मांगे ही एसओजी को लिखकर दे चुका हूं.
'पार्टी कहेगी चुनाव लड़ना है तो चुनाव लड़ूंगा'
विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि न तो मेरी कोई इच्छा है, न मेरी कोई आकांक्षा है, न कोई मेरी महत्वाकांक्षा है, मैं तो पार्टी का सिपाही हूं. पार्टी मुझे कहेगी कि आपको चुनाव लड़ना है तो मैं चुनाव लड़ूंगा. पार्टी मुझसे कहेगी कि आने वाला सांसदीय चुनाव लड़ना है तो वह लडूंगा. उन्होंने कहा, ''पार्टी मुझे कहेगी कि संगठन में काम करना है तो मैं संगठन में काम करूंगा. परिवार विचार करेगा कि यहां काम नहीं करना है, कहीं और काम करना है तो वहां काम करुंगा.''
जेपी नड्डा देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र
गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार (16 अक्टूबर) को संभाग स्तरीय कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक करेंगे, जिसमें विधानसभा चुनाव की दृष्टिगत रखते हुए कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का जीत का मंत्र देंगे. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और संगठन के दृष्टिकोण से तैयारियों का जायजा लेंगे.
'पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को दिया ऊर्जा का संचार'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''आने वाले चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर दिशा-निर्देश और दृष्टिकोण प्रदान करेंगे.'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जहां एक तरफ पूरे पश्चिमी राजस्थान में अपने शब्दों के माध्यम से अपनी उपस्थिति से एक नई ऊर्जा का संचार किया था, जबकि जेपी नड्डा के इस प्रवास से संगठन को एक नई धार और पैनापन मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'AAP कल जारी करेगी 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट', नवीन पालीवाल बोले- 'कई दिग्गज संपर्क में'