Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दावों और अटकलों से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इशारों-इशारों में वे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं.
दरअसल, सवाई माधोपुर में ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर वहां के स्थानीय नेता ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सवाल किया. वीडियो में शेखावत कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "ईआरसीपी बनवा दूंगा, 46 करोड़ रुपये भी दे दूंगा, बस तुम तो राजेंद्र सिंह का राज बनवा दो. तुरंत लग जाएगा."
सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल
गजेंद्र सिंह के इस वीडियो के सामने आने के बाद राजस्थान के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल, अभी तक बीजेपी आलाकमान की तरफ से अभी किसी का नाम भी आधिकारिक तौर पर सीएम पद के लिए घोषित नहीं किया गया है. हालांकि इस रेस में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई नेताओं का नाम शामिल है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ट्वीट किया, "गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ERCP के संदर्भ में यह कहना कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बना दो, 46,000 करोड़ रुपये दे दूंगा, उनकी राजस्थानियों के प्रति ओछी मानसिकता को दर्शाता है. इस नहर पर लोगों का जीवन निर्भर है,कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी द्वारा राजनीति हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें