Rajasthan Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने केंद्रीय मंत्रीयों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट जारी किए जाने के बाद बीजेपी के"सांसद मॉडल" को राजस्थान में भी लागू करने की चर्चा जोरों पर है. ये चर्चा राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक पर हो रही है. सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्रीयों के नामो की चर्चा चल रही है. सोशल मीडिया पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal), केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), सांसद सीपी जोशी (CP Joshi) सहित अन्य नेताओं के नामों को लेकर चर्चा चल रही है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने क्या कहा
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ कोर कमेटी की बैठक के बुधवार मध्य रात्रि बैठक से बाहर आते समय पत्रकारों ने जब केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से पूछा कि आपको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ चुनाव लड़वाने की चर्चाएं चल रही हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय तो पार्टी जानें. कौन चुनाव लड़ेगा यह पार्टी संसदीय बोर्ड तय करेगा, लेकिन फिलहाल इस पर कोई चर्चा नहीं हुई.
गहलोत सरकार सबसे भ्रष्टाचारी- केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
शेखावत ने कहा कि बैठक में राजस्थान में आगामी चुनाव संबंधी विचार हुआ. सारी परिस्थितियों और क्षेत्रों पर चर्चा हुई. चुनाव में क्या समीकरण बनेंगे? उस पर भी चर्चा हुई. चुनाव के हालात पर भी चर्चा हुई. वर्तमान सरकार के हालात पर भी चर्चा हुई. समाज और प्रदेश में व्याप्त मुद्दों पर भी चर्चा हई. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार सबसे भ्रष्टाचारी सरकार है. भ्रष्टाचार के विषय पर भी बहुत विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन बैठक में मेरे चुनाव लड़ने संबंधी कोई चर्चा नहीं हुई.