Rajasthan Election 2023: 'सीएम गहलोत पर भड़के गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- तुष्टिकरण की राजनीति कर रही राजस्थान सरकार
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति की है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव जितना करीब आ रहा है, प्रदेश में सियासी हलचल उतना ही तेज हो गया है. बीजेपी के नेता लगातार सीएम गहलोत पर निशाना साधते दिख रहे हैं. ऐसे में गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है. दौसा की घटना से प्रदेश्वासी दुखी है. दौसा के कालाकोह में एक पुजारी की पीट-पीट कर मार डाला गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी ऐसी घटनाएं राजस्थान में हो चुकी है. राजसमंद, अलवर, डीडवाना, टोंक के डिग्गी और जोधपुर में भी संत महात्माओं पर हमले हुए उनको मारा गया. कुल बारह घटना हो चुकी है बहुसंख्यक समाज को डराने के लिए. उन्होंने संभावित हार की वजह से सरकार के मुखिया बौखला गये है. खालिस्तान को लेकर गहलोत ने बेतुका बयान दिया है. गहलोत निराश और दुखी है. कांग्रेस के हालात खराब है. राजस्थान को रेप कैपिटल बनाने का काम गहलोत सरकार ने किया है. कांग्रेस के हालात खराब है. राजस्थान को रेप कैपिटल बनाने का काम गहलोत सरकार ने किया है.
जयपुर में रोड रेज की घटना में गहलोत ने तुरंत पचास लाख का मुआवजा दे दिया, लेकिन एनी घटनाओं में ऐसा नहीं हुआ. सिर्फ़ तुष्टिकरण के लिए काम किया गहलोत सरकार ने. आजादी के बाद से अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है ये. जयपुर में रोड रेज की घटना में गहलोत ने तुरंत पचास लाख का मुआवजा दे दिया लेकिन एनी घटनाओं में ऐसा नहीं हुआ. सिर्फ़ तुष्टिकरण के लिए काम किया गहलोत सरकार ने. आजादी के बाद से अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है ये. मोदी से बड़ा फ़क़ीर हूँ गहलोत बोल रहे है फ़क़ीरी का आवरण ओढ़कर ढोंग कर रहे है.मैं चुनाव लड़ता हूँ या नहीं ये पार्टी तय करती है. संगठन का जो भी निर्णय होगा वही मंजूर होगा.
क्या कहना है सीएम गहलोत का
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत डरे हुए हैं. वह आरोपी नहीं है तो उनको जमानत लेने के लिए कोर्ट जाने की क्या जरूरत है. अब तो केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इतने डरपोक है कि वह एसओजी के चलन को रोकने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का में सम्मान करता हूं, लेकिन वह जब जोधपुर आए थे तो उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नहीं आए, उनके राजस्थान में कोई कार्यक्रम होते हैं तो औपचारिकता पर लोकार्पण और शीला न्यास के काम किए जाते हैं, हमें समय नहीं मिलता इसलिए हम नहीं जा पाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी नकल कर रहे हैं, हमने काम की गारंटी दी थी कर्नाटक में, वैसी ही गारंटी राजस्थान में भी देने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के करीबी को नहीं मिला टिकट, क्या है इस सीट का सियासी समीकरण?