Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. ऐसे में राजस्थान की हॉट सीटों में से एक उदयपुर शहर की सीट से आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. गौरव वल्लभ ने यहां से कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उदयपुर शहर की ये सीट इस चुनाव में काफी चर्चाओं में है.


वहीं बीजेपी और कांग्रेस में अभी भी कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है. सीटों की बात करें तो राजस्थान में सबसे महत्वपूर्ण मेवाड़ और वागड़ की 28 सीटें मानी जाती हैं. इसमें भी उदयपुर शहर हॉट सीट मानी जाती है. यहां से असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया लगातार चार बार से विधायक हैं. उनके जाने के बाद इस सीट पर सभी की निगाहें हैं. अब बीजेपी ने वरिष्ठ नेता ताराचंद जैन को उतारा है, तो कांग्रेस के गौरव वल्लभ को, जो पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.


उदयपुर शहर विधानसभा सीट पर बीजेपी की 30 साल से लगातार जमीन तैयार है, क्योंकि छह बार से यहां नगर निगम का बोर्ड बनता आ रहा है. पिछली बार नगर निगम पार्षद की संख्या बढ़कर 70 हो गई. बड़ी बात यह है कि पहली बार पिछले निकाय चुनाव में ऐसा हुआ था कि कांग्रेस ने यहां 20 सीटें जीती थीं. जबकि, इससे पहले कांग्रेस पार्टी 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी.


इन आंकड़ों को देखें और नगर निकाय चुनाव की वोटिंग को ध्यान में रखें तो बीजेपी ने यहां जड़ें मजबूत की हुई हैं. ऐसे में कांग्रेस और उनके प्रत्याशी गौरव वल्लभ के लिए इसे भेदना बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, गौरव वल्लभ पिछले छह महीने से लगातार समाज संगठनों से मिल रहे हैं और अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections 2023: 6 नवंबर को रैली निकालकर नामांकन भरेंगे अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खरगे होंगे शामिल