Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और 24 घंटे हो रही चेकिंग और सघन जांच अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है. हाल ही में जब्त किए गए सोने के बाद अब पुलिस को बड़ी मात्रा में चांदी मिली है. जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 किलो 406 ग्राम वजनी अवैध चांदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के तहत विशेष अभियान चलाया गया है. इसमें जीआरपी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व ट्रेन से नीचे उतरने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.


इसके साथ ही जैसे ही कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है, तो टीम द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने अवैध चांदी जिसका वजन 9 किलो 406 ग्राम के साथ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी डिप्टी रामेश्वर परिहार ने बताया कि, टीम द्वारा ट्रेन नंबर 05914 आगरा कोटा पैसेंजर रेलवे स्टेशन गंगापुर सिटी पर भोजराज पुत्र मुरारीलाल (33) को अवैध तरीके से परिवहन की जा रही 9 किलोग्राम 406 ग्राम अवैध चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया. टीम द्वारा यह चांदी कहां से आई और कहां पर जा रही थी, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.


एक करोड़ से अधिक कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद   
वहीं दूसरी ओर कोटा शहर की रानपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई में आचार सहिंता के दौरान अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ थाना रानपुर के द्वारा तीसरी बड़ी कार्रवाई कर कुल एक करोड़ कीमत का अवैध मादक पदार्थ के साथ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि, अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आचार संहिता के दौरान तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों को बदमाशों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के 12 कट्टे 234 किलो 800 ग्राम मय इनोवा कार को जब्त किया है. इनके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 20 किलोग्राम व अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कुल शुद्ध वजन 1700 ग्राम व मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक टाटा मोटर्स जब्त कर सफलता हासिल की है.


विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाया और  ट्रक ड्राइवर अरविंदर सिंह पुत्र संतोख जाति सैनी सिख (30) व लखवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह (39) की केबिन में चढ़कर तलाशी ली गई तो ट्रक की ड्राइवर सीट के पीछे की तरफ उपर बॉक्स में एक काले रंग की थैली नजर आई. काले रंग की थैली को खोलकर देखा गया तो थैली के अंदर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला. सहिंता के दौरान अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना रामपुर के द्वारा कुल एक करोड़ से अधिक सम्पति व अवैध मादक पदार्थ जब्त किया. 


अन्ता क्षेत्र में 4.50 लाख की नकदी एवं सोना चांदी जब्त
बारां जिले की अन्ता पुलिस एवं एफएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पलायथा गांव की चेक पोस्ट पर रोकी गई एक संदिग्ध कार से 4 लाख 52 हजार 610 रुपए की नकदी सहित 18 तोला सोना और 700 ग्राम चांदी जब्त की है. यह कार बारां से कोटा की और जा रही थी. इसी बीच नाकांबदी पर तैनात टीम ने इसे रोक तलाशी ली तो कार में सवार लोग नगदी और सोने चांदी ले जाने के बारे में उचित जानकारी नहीं दे पाए. ऐसे में जांच टीम ने राशि एवं जेवर जब्त कर इसे जिला कोष कार्यालय में जमा कराया है.



ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने किया शक्ति प्रदर्शन, भीलवाड़ा से टिकट के लिए जताई दावेदारी