Hanuman Beniwal on Sachin Pilot: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) इसी साल के अंत में होने हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होना है. प्रदेश में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) चुनावी यात्रा पर निकले हुए हैं. संकल्प यात्रा के रथ ने सोमवार रात 11:00 बजे जोधपुर में प्रवेश किया और डीजे के साथ आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में जोरदार स्वागत हो रहा है. जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र में क्रेन और जेसीबी लगाकर फूल बरसाए गए.
70 सीटों पर जीत का दावा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए दावा किया कि राजस्थान में हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश की 70 सीटों पर हमारी जीत होगी. उपचुनाव का हवाला देते हुए बेनीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दूसरे नंबर पर रही और दो जगह बीजेपी की जमानत जब्त हुई है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी युवाओं की पार्टी है, किसानों की पार्टी है. राजस्थान की जनता चाहती है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को घर बिठाकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनाएं. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. लॉ एंड ऑर्डर की हालात खस्ता है. महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ता अपराध, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. पेपर लीक हर विभाग में बिना पैसे के काम नहीं होता है. राजस्थान की इतनी बदनामी हो रही है.
सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे दोनों मिले हुए
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मेरी सरकार बचाई यह दोनों ही मिले हुए हैं. यह मैं 15 साल से लड़ाई करते हुए कह रहा हूं. एक बार अशोक गहलोत एक बार वसुंधरा राजे, यही खेल चल रहा है. अब इस खेल को हम नहीं चलने देंगे.
'सचिन पायलट डर गए हैं'
हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि लगता है पायलट डर गए हैं या कोई न कोई अंदरूनी ऐसी बात होगी मुझे नहीं पता, लेकिन वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. पहले सचिन पायलट कहते थे कि अलग पार्टी बनाकर लड़ेंगे लेकिन अब दम नहीं रहा. अब वो गहलोत की छतरी के नीचे चले गए. अब मुझे नहीं लगता की पायलट कुछ कर पाएंगे. क्या पता बीजेपी के लोगों को फायदा दिलाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह दुर्भागय है कि सचिन पायलट का क्रेज गुर्जर समाज और युवाओं में था, लेकिन वो चुपचाप होकर बैठ गए. छात्रसंघ चुनाव को लेकर एक ट्वीट तक नहीं किया. इतना भ्रष्टाचार है, वो एक भी जांच नहीं करवा पाए और कहते जरूर हैं कि आज करवा रहा हूं, कल करवा रहा हूं. अब आचार संहिता लगने वाली है. पूरा राजस्थान देख रहा है कि सचिन पायलट की क्या स्थिति रही और सीएम अशोक गहलोत ने लूटखसोट के सिवा कुछ भी नहीं किया. अगर कांग्रेस में यह टिकट रिपीट हो गए तो ज्यादातर मंत्री और विधायकों की जमानत जब्त होगी.
यह भी पढ़ें: Watch: निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने पॉलिश किए लोगों के जूते, बोले- 'मतदाता से छोटा होता है विधायक'