Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में बीजेपी के परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे फेज की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कर दी है. इस यात्रा की कमान उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां (satish poonia) के हाथ में हैं. यात्रा की शुरुआत के दौरान सतीश पूनियां ने कांग्रेस की राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला है. हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी में बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्रा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां कहा कि जाहरवीर गोगा जी की जन्मस्थली और गुरु गोरखनाथ जी की तपोस्थली गोगामेड़ी की धरती और यहाँ की किसान सरदारी को प्रणाम करता हूं.
अपने भाषण के दौरान सतीश पूनियां ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पहली बार किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजना की शुरुआत की थी, जिसे मजबूती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. विश्व के सबसे बड़े संगठन बीजेपी ने मुझ जैसे सामान्य किसान के घर में जन्मे किसान के बेटे को पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष बनाया और साढ़े तीन साल सेवा करने का अवसर दिया, जिससे राजस्थान के किसानों और नौजवानों का सम्मान बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने हर वर्ष किसानों के लिए पीएम सम्मान निधि देने का काम किया, जिसमें प्रदेश के 60 लाख से अधिक किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है."
राहुल गांधी से किया सवाल
पूनियां ने कहा कि हनुमानगढ़ से लेकर समस्त राजस्थान के किसान जब परिश्रम करते हैं तो धरती अन्नपूर्णा बनती है और यहां के नौजवान जब सेना में अपनी सेवाएं देते हैं तो देश की सीमा की रक्षा होती है. यह वही हनुमानगढ़ की धरती है जहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी यहां आकर वर्ष 2018 में जनसभा में कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करेंगे, 5 साल में कर्ज माफ करना तो दूर प्रदेश के 19422 किसानों की जमीनें नीलाम हो गई और हनुमानगढ़ से लेकर पूरे प्रदेश में कर्ज माफी नहीं होने से काफी संख्या में किसानों ने सुसाइड कर लिया है.
पेपर लीक का मुद्दा उठाया
पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा, "राजस्थान में लगभग सवा करोड़ नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और उसके ऊपर दोहरी मार यह है कि पेपर लीक हो रहे हैं और पेपर लीक तभी होते हैं जब सरकार वीक होती है. कांग्रेस शासन में 19 बार पेपर लीक होने से सवा करोड़ युवाओं के सपनों के साथ विश्वासघात किया गया, ऐसी सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है, ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है और 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत के साथ राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनाने का समय आ गया है, जो किसानों और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। 2024 में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, इसके लिये भी राजस्थान और देश की जनता संकल्पित है.
ये भी पढ़ें