Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेताओं के प्रदेश दौरे लगातार जारी हैं. इसी कड़ी में आज असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व शर्मा जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत महंगाई राहत का ड्रामा कर रहे हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा बेटियों के खिलाफ अत्याचार होता है. इसके अलावा उन्होंने सनातन वाले मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लिया. साथ ही महिला आरक्षण बिल पर भी बयान दिया.


कांग्रेस से किया सवाल
हिमंत बिस्व ने कहा कि राजस्थान से गहलोत सरकार जाना चाहिए और बीजेपी सरकार आना चाहिए. बीजेपी गांधी परिवार जैसी पार्टी नहीं चलाती है. बीजेपी में हर एक कार्यकर्ता सीएम है. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर बिस्व ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग बार-बार सनातन के खिलाफ बयान दे रहे हैं. कांग्रेस इस पूरे मामले में चुप क्यों हैं.


महिला आरक्षण बिल पर दिया बयान
असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "गांधी परिवार ने देश में सनातन विरोधी माहौल बनाया है. सनातन पर टिप्पणी करने वाले हिन्दू धर्म खत्म करने की बात करते है." साथ ही महिला आरक्षण बिल पर बिस्व ने कहा कि एनडीए का कोई भी घटक बिल का विरोध नहीं कर रहा है. यूपीए का घटक ही बिल का विरोध किया था.


'एमपी में मिलेंगी 150 सीटें'
इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया. बिस्व ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने एमपी में बीजेपी के खाते में 150 सीटें आने का दावा किया है. बता दें कि राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश को में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत का दावा किया था. वहां बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है.


ये भी पढ़ें


Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर हनुमान बेनीवाल बोले- 'ये जुमला सरकार ने अपनी किरकिरी...'